अम्बेडकर नगर
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा प्रदर्शनी मेले का फीता काटकर किया शुभारंभ
अंबेडकर नगर।
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर जिला खादी ग्रामोद्योग द्वारा जनपद मुख्यालय पर प्रदर्शनी मेंले के अपार सफलता के बाद अब टांडा बस स्टॉप परिषद में प्रदर्शनी मेला लगाया गया है।
आज 20 दिसंबर 21 को जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश कुमार दुबे द्वारा प्रदर्शनी मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। प्रदर्शनी मेले में कश्मीर के साल, मेवा, प्रतापगढ़ के आंवले से निर्मित आचार, मुरब्बा, हस्तकला से निर्मित सोफा सेट, दीवान बेड, झूला, बनारसी साड़ियां, हस्तकला से निर्मित वस्तुएं प्रदर्शनी मेले का प्रमुख आकर्षण केंद्र है। प्रदर्शनी मेला 10 दिवसीय होगा। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने लोगों से अपील किया कि मेले में आए और स्वदेशी अपनाएं, खादी द्वारा निर्मित सामान का उपयोग करें। ज्ञान चन्द क्राइम वीक न्यूज अंबेडकर नगर।