सीसीटीवी की निगरानी में होगी अंक सुधार परीक्षा
उन्नाव।
सीसीटीवी की निगरानी में होगी अंक सुधार परीक्षा
सब-
डीएम ने बैठक में कहा, लापरवाही पर केंद्र व्यवस्थापक होंगे जिम्मेदार
संवाद न्यूज एजेंसी
उन्नाव। हाईस्कूल व इंटर की अंक सुधार परीक्षा नकलविहीन कराने के लिए प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था की है। स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा केंद्र में किसी प्रकार की लापरवाही पर व्यवस्थापक जिम्मेदार होंगे।
कलक्ट्रेट के पन्नालाल हाल सभागार में केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक में डीएम रवींद्र कुमार ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2021 की हाईस्कूल एवं इंटर के घोषित परीक्षाफल के बाद 18 सितंबर से छह अक्टूबर तक अंक सुधार परीक्षा कराई जा रही है। परीक्षा के लिए हर तहसील क्षेत्र में एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। केंद्र व्यवस्थापक शासन के निर्देशानुसार परीक्षा कराएंगे। कहा कि परीक्षा से पहले एसडीएम अपने क्षेत्र में बने परीक्षा केंद्रों पर जाकर तैयारियों का जायजा लें। शहर के जीजीआईसी में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता प्रमोद कुमार, जीजीआईसी सफीपुर में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता वेद प्रकाश पांडेय को स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। जीजीआईसी बांगरमऊ में बीईओ राजेश कुमार, जीआईसी इनायतपुर बर्रा में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता रामशंकर राम, जीजीआईसी पुरवा में सहायक विकास अधिकारी शिवओम, बीघापुर के कमलापति इंटर कॉलेज में सहायक विकास अधिकारी लल्लूराम को भी स्टेटिक मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी है। बैठक में एडीएम राकेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल, डीआईओएस राजेंद्र पांडेय उपस्थित रहे।