जंगल में बना रहे थे तमंचे, पुलिस ने एक को पकड़ा
पीलीभीत।
कोतवाली पुलिस ने ढक्काचांट के समीप जंगल में चल रही तमंचा बनाने के फैक्टरी पकड़ी। मौके से तमंचा बनाने वाले एक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस ने नौ तमंचा, कई अधबने तमंचे, उनको बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी का पुलिस ने चालान कर दिया।
सीओ वीरेंद्र विक्रम ने प्रेसवार्ता में बताया कि एसएसआई आशुतोष रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम को रविवार को पुलिस टीम गश्त पर थी। तभी सूचना मिली कि ढक्काचांट के जंगल में कुछ लोग अवैध शस्त्र फैक्टरी चला रहे हैं। पुलिस टीम के साथ जंगल में एक स्थान पर पहुंचने पर दो व्यक्ति अवैध शस्त्र बना रहे थे। आसपास बनाने के उपकरण रखे थे। पुलिस ने मौके से सेहरामऊ उत्तरी थाना के गांव सोंधा निवासी इंद्रपाल को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका साथी टीम को देखकर भाग गया।
सीओ ने बताया कि मौके पर कुल नौ तमंचे इसमें एक 12 बोर और आठ 315 बोर के है। पांच अधबने तमंचे, एक लोहे की दस्ता, आग जलाने वाला पंखा, लोहे का शिकंजा, हथौड़ा, बड़ा सरिया आदि शस्त्र बनाने के उपकरण मौके पर बरामद हुए। पुलिस ने एसएसआई की ओर से इंद्रपाल और उसके साथी गांव ढक्काचांट निवासी आसिफ पर रिपोर्ट दर्ज की है। सीओ ने बताया कि कई मामलों में वह इससे पहले पांच बार जेल जा चुका है।