पत्रकार पेंशन और सुरक्षा कानून को लागू कराने का राजेश्वर सिंह ने दिया आश्वासन
एनेक्सी मीडिया सेंटर लखनऊ में गर्मजोशी से पत्रकारों से मिले विधायक राजेश्वर सिंह

लखनऊ.6 जनवरी। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों की सामाजिक, आर्थिक और पेशेवर चुनौतियों को लेकर सरोजिनी नगर विधायक राजेश्वर सिंह ने एक बार फिर संवेदनशील और जिम्मेदार जनप्रतिनिधि होने का परिचय दिया है। आज लाल बहादुर शास्त्री भवन एनेक्सी स्थित मीडिया सेंटर में आयोजित मुलाकात के दौरान राजेश्वर सिंह ने पत्रकारों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति (पुनर्गठित) के संयोजक प्रभात त्रिपाठी के आमंत्रण में एनेक्सी मीडिया सेंटर में कई दर्जन पत्रकारों ने विधायक राजेश्वर सिंह का गर्मजोशी और उत्साह के साथ उनका स्वागत किया। स्वागत उपरांत संयोजक श्री प्रभात त्रिपाठी ने पत्रकारों की वर्षों से लंबित पेंशन व्यवस्था, सामाजिक सुरक्षा, और पत्रकार सुरक्षा कानून संबंधी विषयों को सिलसिलेवार विधायक के समक्ष रखा।

पत्रकारों की बातों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए विधायक राजेश्वर सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पत्रकार समाज की आवाज होते हैं और उनके हितों की अनदेखी किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पत्रकारों की पेंशन को लेकर वह स्वयं माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करेंगे तथा एक ठोस प्रस्ताव उनके समक्ष रखेंगे। श्री सिंह ने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री जी पत्रकारों की भूमिका और योगदान को समझते हैं और पेंशन जैसे महत्वपूर्ण विषय पर अवश्य सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।

विधायक श्री सिंह ने आगे कहा कि पत्रकारों की समस्याएं केवल मांग नहीं, बल्कि लोकतंत्र की मजबूती से जुड़ा विषय हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि वह पत्रकारों के हर न्यायोचित मुद्दे पर उनके साथ खड़े रहेंगे और आवश्यकता पड़ी तो शासन स्तर तक निरंतर प्रयास करेंगे। उनका यह आश्वासन पत्रकारों के लिए नई उम्मीद और भरोसे का संदेश लेकर आया।स्वागत समारोह में माननीय विधायक राजेश्वर सिंह जी को अंग वस्त्र पहनकर पुष्पगुच्छ और भागवत गीता भेंट कर उनका स्वागत किया।विधायक राजेश्वर सिंह ने भी पत्रकारों को प्रगति की डगर सरोजनी नगर की उपलब्धियों की पुस्तक ओर डायरी पत्रकारों को वितरित की।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित पत्रकारों ने विधायक को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में पत्रकार पेंशन और अन्य पत्रकार सुरक्षा कानून जैसी समस्याओं पर ठोस और सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे। यह मुलाकात पत्रकार समुदाय के लिए न केवल संवाद का मंच बनी, बल्कि भविष्य की संभावनाओं का शुभ संकेत है।आज के स्वागत समारोह में वरिष्ठ पत्रकार उमेश चंद मिश्रा जी सुशील दुबे अजय वर्मा अजीत कुमार सिंह रवि शंकर उपाध्याय संजय धीमान प्रदीप उपाध्याय जेड ए सिद्दीकी अविनाश राय राजेश मिश्रा अमन अग्रवाल समीर (शाहनवाज) उमाकांत बाजपेई अविनाश राय शशि नाथ दुबे त्रिनाथ शर्मा अरुण शर्मा सहित तमाम पत्रकार मौजूद थे।




