महाराष्ट्र से 50 हजार का इनामी पकड़ा
बलरामपुर। वर्ष 2022 में रेहरा बाजार में जनसेवा केंद्र से 70 हजार रुपये की डकैती के मामले में वांछित 50 हजार के ईनामी सिद्धार्थनगर जिले के भवानीगंज थाने के महतिनिया गांव निवासी राहुल गुप्ता को स्पेशल टास्क फोर्स ने मंगलवार को कोल्हापुर से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश करने के बाद चार दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है। स्थानीय पुलिस संबंधित का रिकॉर्ड खंगालने में जुट गई है।
पांच सितंबर 2022 को बलरामपुर के रेहरा बाजार के सराय खास स्थित जनसेवा केंद्र संचालक ओंकार सिंह से डकैती का मामला आया था। सुबह जनसेवा केंद्र खुलते ही पांच बदमाशों ने 70 हजार रुपये की डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। लेकिन, लूटकांड का मास्टर माइंड राहुल गुप्ता मुंबई भाग गया था। पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। स्पेशल टास्क फोर्स के एएसपी दिनेश कुमार सिंह की टीम को 50 हजार के ईनामी अपराधी के महाराष्ट्र में होने की जानकारी मिली। इसके बाद उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विद्यासागर, मुख्य आरक्षी आलोक कुमार पांडेय, मुख्य आरक्षी अमित कुमार सिंह, नागेश कुमार मिश्रा की एक टीम महाराष्ट्र भेजी गई। स्थानीय स्तर पर सूचना संकलन के बाद एसटीएफ ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर के कस्बा बावड़ा, सुगरमील चौक, बस स्टाप के पास से राहुल गुप्ता को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की इस कार्रवाई के बाद स्थानीय पुलिस राहुल गुप्ता का रिकॉर्ड खंगालने की तैयारी में है। एसपी विकास कुमार ने बताया कि राहुल गुप्ता ईनामी अपराधी था।
आपस में बांट लेते थे रकम
एसटीएफ के मुताबकि राहुल ने पूछताछ में बताया कि उसका एक गिरोह है, जो पिछले कई सालों से चोरी, लूट, डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देता है। घटनाओं से प्राप्त पैसे आपस में बांट लेते हैं। बलरामपुर के रेहरा बाजार में हुई डकैती के बारे में बताया कि सुबह जनसेवा केन्द्र के खुलते ही अपने साथी रमेश, सुभाष, डाक्टर एवं एक अन्य के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद वह मुंबई में छिपकर रह रहा था।