मंडलीय प्रतियोगिता में चार विद्यार्थियों ने लहराया परचम
बलरामपुर।
चौराचौरी जनक्रांति शताब्दी कार्यक्रम के तहत देवीपाटन मंडल मुख्यालय गोंडा में क्विज का आयोजन हुआ। मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में जिले दो विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित कर नाम रोशन किया है। दोनों को गोरखपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।
डीआईओएस गोविंद राम ने गुरुवार को बताया कि चौराचौरी जनक्रांति शताब्दी कार्यक्रम के तहत फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज गोंडा में देवीपाटन मंडल स्तर के क्विज का आयोजन हुआ। एमडीके बालिका इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा सगुन ने प्रथम व एमपीपी इंटर कॉलेज के कक्षा 12 के छात्र रवि प्रकाश साहू ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर क्विज में अपना दबदबा कायम किया।
गोंडा के फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज के कक्षा 12 के छात्र आलोक अवस्थी ने तृतीय व हिमांशु पांडेय ने चतुर्थ स्थान हासिल किया है। प्रधानाचार्य अरुण कुमार तिवारी के संरक्षण और शिक्षक सुरेश कुमार सिंह, अशोक कुमार पांडेय, राजवर्धन श्रीवास्तव व प्रगति श्रीवास्तव ने क्विज के आयोजन में सराहनीय योगदान दिया।
बलरामपुर व गोंडा के चारों विद्यार्थियों को तीन फरवरी 2022 को गोरखपुर में होने वाले क्विज में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। डीआईओएस के साथ प्रधानाचार्य एमपीपी इंटर कॉलेज कैप्टन जीपी तिवारी, शिक्षक राकेश प्रताप सिंह व सुरेश कुमार यादव आदि ने सगुन व रवि प्रताप की सफलता पर खुशी जताते हुए बधाई दी है।