अलहायत पालिक्लिनिक द्वारा फ्री मेडिकल कैंप आयोजित किया गया
बलरामपुर।
अलहायत पालिक्लिनिक द्वारा फ्री मेडिकल कैंप मैं 200 से अधिक मरीजों की जांच एवं दवा वितरित किया गया नोट अल हयात पॉलीक्लिनिक द्वारा फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया इसमें क्षेत्र के 200 से अधिक लोगों को स्वास्थ्य की जांच करने की जांच करने के साथ उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गई शिविर में 10 विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहे जिसमें आंखों हड्डी चर्म रोग आदि के बारे में निशुल्क दवाएं भी बांटी गई डॉक्टर शमशीर अब्बास ने कैंप के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार जताया और भविष्य में भी इस तरह के कैंप आयोजन करने की बात कही उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी अलहायत पाली क्लीनिक की तरफ से यहां इस प्रकार के अन्य कम आयोजन किए जाएंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके इस दौरान परवेज अब्बास रिजवी मोनिश रजा, साहिलअब्बास, जान अब्बास ,राधेश्याम चंद्र ,सिराज मेहंदी ,आदि लोग मौजूद रहे।