मतदान से निभाएं लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता
बलरामपुर।
मतदाता जागरुकता अभियान को परवान चढ़ाने के लिए नेशनल पैरा एथलीट हर्षवर्धन दीक्षित और नेशनल हॉकी खिलाड़ी रश्मि सिंह के आइकॉन बनाया गया है। अभियान में शामिल दोनों आइकॉन ने जिले के मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनने की अपील की है। दोनों आइकॉन को प्रशासन की ओर से शनिवार को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
शनिवार को एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अभिलाष और एसडीएम न्यायिक तुलसीपुर तहसील/नोडल अधिकारी निर्वाचन ज्योति गौतम ने मतदाता जागरुकता अभियान के दोनों आइकॉन को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। कहा कि विधानसभा चुनाव 2022 में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नेशनल पैरा एथलीट हर्षवर्धन दीक्षित व नेशनल हॉकी खिलाड़ी रश्मि सिंह के आइकॉन बनाया गया है।
जिले में छठवें चरण के दौरान तीन मार्च को चार विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कराया जाएगा। दोनों आइकॉन जिले के मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील कर रहे हैं। दोनों आइकॉन हर्षवर्धन व रश्मि सिंह ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि अधिक से अधिक मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहभागिता निभाएं। लोकतंत्र में मतदान करना हम सभी नैतिक कर्तव्य है। हम सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करके मजबूत सरकार चुनना होगा, हमारे देश व प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो सके।
