बलरामपुर
विद्युत विभाग द्वारा की जा रही लापरवाही से हो रही जनता को परेशानी
बलरामपुर।
जनपद बलरामपुर के अर्न्तर्गत हरिहरगंज पावर हाउस के अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार होता रहता है। ठेकेदार द्वारा खम्भे (पोल) लगाए जाते हैं जो अच्छी तरह कार्य न होने पर हवा के चलने से बार-बार खम्भे (पोल) का गिरना जारी है। बिजली विभाग के आधिकारियों की लापरवाही के कारण आम जनता परेशान है। व लोगों के जान-माल का खतरा बना रहता है और विद्युत विभाग में फोन करने पर फोन को ऑफ कर दिया जाता है। आम जनता की कोई सुनवाई नहीं होती है। इससे उनको काफी सारी परेशानियों होती रहती है। शासन प्रशासन द्वारा दिया गया आदेश कर्मचारी पालन नहीं करते हैं। जो बिजली विभाग के मीटर जाँच करने आते हैं। तो पैसे की मांग करते है कि उच्चाधिकारी लोगों को देना पड़ता है। जो गरीब मीटर जाँच का पैसा नही देते है उसको आधिक बिल बताकर वसूली की जाती है।