बलरामपुर

रास्ता न पानी भरने का इंतजाम

बलरामपुर ।

अमृत सरोवरों का समय से निर्माण पूरा होने की उम्मीद खत्म होती जा रही है। कारण गलत स्थान पर अमृत सरोवर का निर्माण शुरू करा देने से आवागमन के लिए रास्ता नहीं रह गया है। जलभराव के चलते 15 दिन से कार्य ठप है। ऐसे में मजदूर कार्य करने को तैयार नहीं हो रहे हैं। अमृत सरोवर निर्माण होना और तिरंगा फहराने की उम्मीद खत्म होती जा रही है। श्रीदत्तगंज ब्लाक के गुमड़ी गांव में दो अमृत सरोवर का निर्माण कराया जा रहा है। अब तक पूरा एक भी नहीं हो पाया है। यहां प्राथमिक विद्यालय सतनापुर के पीछे कर्बला के बगल अमृत सरोवर का निर्माण किया जा रहा है। 15 दिन से कार्य ठप है। अमृत सरोवर के किनारे ध्वजारोहण के लिए चबूतरा बनना है। इसके लिए 200 मीटर दूर ईंट गिरवा दी गई है, लेकिन अब तक कार्य नहीं शुरू हो पाया। आबादी से दूर सुनसान स्थान पर बने इस तालाब को जाने के लिए रास्ता नहीं है। ऐसे में उपयोग पर भी सवालिया निशान लग रहा है। गिद्धौर गांव में भी अमृत सरोवर का निर्माण हो रहा है। यहां भी कार्य बंद दिखा। आउटलेट व सीढ़ियां नहीं बन पाई है हालांकि चबूतरा निर्माण कराया जा रहा था। इसी तरह अन्य कई जगहों पर अमृत सरोवरों के निर्माण में लापरवाही दिखी। लापरवाही पर सीडीओ ने दी चेतावनी: अमृत सरोवर निर्माण में लापरवाही पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य ने संबंधित खंड विकास अधिकारियों को चेतावनी दी है। उन्होंने उतरौला के सुमित कुमार सिंह, गैड़ास बुजुर्ग के मनोज शर्मा, रेहरा बाजार के राम निवास वर्मा, तुलसीपुर के संजय कुमार श्रीवास्तव,गैसड़ी के अवनींद्र कुमार गौड़ को चेतावनी दी है। सीडीओ ने बताया कि यदि किसी गांव में रास्ता विहीन जगह पर अमृत सरोवर बनाया जा रहा है तो उसके सचिव से जवाब तलब किया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button