मुहर्रम के दौरान जिले में कोई भी नई परंपरा नहीं
बलरामपुर।
जुलूस के लिए मार्गों का निर्धारण कर दिया है। निर्धारित मार्गों से जुलूस निकालने की अनुमति होगी। किसी भी सरकारी संपत्ति अथवा भवन पर धार्मिक झंडे लगाने की मनाही होगी। सुरक्षा के लिए जिले को दो जोन व 15 सेक्टर में बांट दिया है। पूरे जिले में 168 जगह से ताजिया निकाली जाएगी।
यह निर्णय गुरुवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक में डीएम डॉ. महेंद्र कुमार तथा एसपी आरके सक्सेना की अध्यक्षता में लिया गया है। डीएम ने सभी एसडीएम व सीओ को ताजिया के लिए निर्धारित किए गए सभी मार्गों का दोबारा निरीक्षण करने और यदि कोई कमियां हैं तो उन्हें दूर करने का निर्देश दिया। एसपी राजेश कुमार सक्सेना ने बताया कि पूरे जिले को दो जोन तथा 15 सेक्टरों में बांटकर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी गई है। किसी को भी नई परंपरा शुरू करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सुरक्षा के लिए सभी थानों की फोर्स के साथ-साथ दो कंपनी पीएसी भी तैनाती की जाएगी।
नगरों के सभी प्रमुख चौराहों तथा तिराहों और प्रमुख बाजारों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। लोगों से अपील है कि सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों पर ध्यान न दें। इसकी सूचना तत्काल पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों को दें। अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सीडीओ संजीव कुमार मौर्य, एडीएम राम अभिलाष, एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव तथा सीएमओ डॉ. सुशील कुमार सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
