सभा और बैठकों के लिए 37 स्थल व हॉल चिह्नित
बाराबंकी।
राजनीतिक दलों द्वारा की जाने वाली रैली, जनसभा, पदयात्रा और बैठकों में होने वाली भीड़ को लेकर जिला प्रशासन ने छह विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे 37 स्थलों का चयन किया है। जहां पर आयोग की अनुमति पर प्रत्याशियों के समर्थन में ऐसे आयोजन किए जा सकेंगे।
पांचवें चरण में 27 फरवरी को जिले के छह विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। इसे लेकर एक से आठ फरवरी के बीच नामांकन की प्रक्रिया की जानी है। इससे पहले पार्टियों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में रैली, जनसभा और बैठकें आदि की जाती हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा 15 जनवरी तक रोक लगाने के बाद अगर अनुमति देता है तो प्रशासन द्वारा चयनित मैदानों और हॉल में ही दलों के ये आयोजन किए जा सकेंगे।
इनमें जनसभा और रैली के लिए 30 मैदान तो बैठकों के लिए सात हॉल चिह्नित किए गए हैं। इनके अलावा अन्य किसी स्थानों पर चुनावी दृष्टिकोण से यह आयोजन नहीं हो सकेंगे। इनमें कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में चार, रामनगर में चार, बाराबंकी और जैदपुर में पांच-पांच, दरियाबाद में चार और हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आठ मैदान चिह्नित किए गए हैं।
इसी प्रकार कुर्सी, दरियाबाद और हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दो-दो और रामनगर में एक हॉल बैठक के लिए चिह्नित किया गया है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि दलों द्वारा रैली, जनसभा और बैठकें आदि के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में मैदान और हॉल चिह्नित किए गए हैं। इन्हीं स्थलों पर निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ही आयोजन किए जाएंगे।