बाराबंकी
एम.जे.हॉस्पिटल एण्ड ट्रॉमा सेंटर
बाराबंकी।
नि:शुल्क मेडिकल कैम्प में आये करीब 400+ मरीजों को बहुत अनुभवी चिकित्सकों द्वारा निः शुल्क परामर्श दिया गया कैम्प आये मरीजों को नि:शुल्क दवा वितरण के साथ ब्लड टेस्ट और ई.सी.जी. जाँच मुफ्त में कई गयी। जिसमें व्यवस्थापक के रूप में मो.उमैर(समाजसेवी), डॉ. मो.जुनैद, डॉ. प्रवीन बैसवार, डॉ. शहजाद, डॉ. महविश, डॉ. अल्ताफ़ अहमद, डॉ. ज़ीशान खान, डॉ. सी.पी.राजा, डॉ. सैय्यद, सावेज, अंशु, नीरज वर्मा, तुबा चौधरी, वैश्य फ़ारूक़ी, आकिब, अमित और पैथोलॉजी की तरफ अमन व पूजा शर्मा, नगरवासियों आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।
