लखनऊ

पत्रकारों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया सूचना निदेशक श्री शिशिर सिंह, आई.ए.एस. का जन्मदिन

 

लखनऊ।

आज सूचना निदेशक श्री शिशिर सिंह, आई.ए.एस. का जन्मदिन बड़े ही उमंग व उल्लास के साथ पत्रकारों ने मनाया। वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि के अलावा कई पत्रकारों ने श्री शिशिर को जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हुए उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की। इस अवसर पर लोकभवन में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने अपने लोकप्रिय सूचना निदेशक को पुष्पगुच्छ, शॉल व मिष्ठान्न भेंट किया।

इस अवसर पर श्री शिशिर ने पत्रकारों के साथ केक काटकर एवं मिष्ठान्न खिलाकर हर्षोल्लास का इजहार किया तथापि पत्रकारों ने परमपिता परमात्मा से श्री शिशिर के स्वस्थ, सुखी व दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करते हुए कामना की कि वे लम्बे समय तक समाज की सेवा करते रहें।

इस अवसर पर पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ के अलावा वरिष्ठ पत्रकार श्री शिव सरण सिंह, श्री अशोक नवरत्न,श्री अब्दुल वहीद, श्री जुबैर अहमद,तौसीफ हुसैन, के साथ भारी संख्या में पत्रकारगण मौजूद थे।वरिष्ठ पत्रकार पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ एवं अब्दुल वहीद ने इस अवसर पर कहा कि श्री शिशिर जी के नेतृत्व में प्रदेश का सूचना निदेशालय नई ऊँचाइयों को छू रहा है और पत्रकारों के हित संरक्षण में भी श्री शिशिर जी अतुलनीय भूमिका निभा रहे हैं। परमपिता परमात्मा से यही कामना है कि श्री शिशिर जी सदैव स्वस्थ व सानन्द रहें।

Paramjeet Singh

Contact info: 7007269304, 9453603828. E-mail: [email protected] Website: www.crimeweek.in Instagram: @crimeweekindia Twitter: @Crimeweekindia Facebook page: @crimeweekindia

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button