लखनऊ

लखनऊ में VGGS 2022 गुजरात के वित और उर्जामंत्री ने उद्योगपतियों, विशेषज्ञों के साथ मुलाकात की

लखनऊ में VGGS 2022 रोड शो के दौरान गुजरात में पूंजीनिवेश के अवसर

वायब्रट गुजरात ग्लोबल समिट (VGGS) के उपलक्ष्य में गुजरात के वित, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स विभाग के मंत्री माननीय श्री कनुभाई देसाई के नेतृत्व में 17 दिसंबर 2021 शुक्रवार लखनऊ में रोड शो आयोजित किया गया था। समिट गांधीनगर में 10 से 12 जनवरी 2022 के दौरान आयोजित किया गया है। इस रोड शो में माननीय मंत्री के साथ ऊर्जा और पेट्रो केमिकल्स विभाग के प्रिंसिपाल सेक्रेटरी श्रीमति ममता वर्मा तथा गुजरात सरकार के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मेहमानों तथा अन्य महानुभावों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने सामाजिक आर्थिक उल्लेखनीय प्रगति की है तथा दुनिया में देश की स्थिति मजबूत बनी है।

श्री कनुभाई देसाई ने केन्द्र द्वारा लिये गये भारत के भविष्य पर दूरगामी असर करने वाले कदमों के बारे में बताया था। उन्होंने बताया कि इस में प्रधानमंत्री गतिशक्ति मास्टर प्लान, पारदर्शी कर योजना, इज ऑफ डुइंग बिजनेस, इज ऑफ लिविंग तथा मेक इन इंडिया जैसी योजनाएं शामिल है।

VGGS प्रति दो वर्ष में आयोजित की जाती है, जिसका प्रारंभ 2003 में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ( उस समय वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे) नेतृत्व में हुआ था। प्रारंभ से ही यह समिट बिजनेस नेटवर्किंग, नोलेज शेरिंग तथा व्यूहात्मक भागीदारी के लिए पहली पसंद बन गई है और सर्वसमावेशी समाजिक आर्थिक विकास उत्तोरतर सतत बढ़ रहा है।

श्री कनुभाई देसाई ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री गांधीनगर में भारत और विदेश के महानुभाव, भारत सरकार के मंत्री तथा वैश्विक और भारतीय औद्योगिक उधोगपतियों तथा विशेषज्ञों की उपस्थिति में 10 जनवरी को समिट का उद्घाटन करेंगे।

भारत की क्षमता, कुशलता तथा कुशलताओं को सुग्रथित कर देश को स्वावलंबी भारत बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने 2020 में अनुरोध किया था। मंत्री ने बताया था कि 10वीं VGGS 2022 की थीम आत्मनिर्भर गुजरात से आत्मनिर्भर भारत है।
2022 में भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जायेगा तब गुजरात माननीय प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।

सड़क, बंदरगाह, ऊर्जा तथा गैस सहित मजबूत ढांचागत सुविधाएं तैयार करने पर गुजरात ने ध्यान केंद्रित किया है। जिसके परिणाम स्वरूप 2018, 2019 और 2021 इस प्रकार तीन वर्ष तक राज्य लॉजिस्टिक्स इज ऐक्रोस डिफ्रन्ट स्टेटस (लीड्स) के आलेख पर प्रथम स्थान पर रहा है।

श्री कनुभाई देसाई ने जोर दे कर कहा था कि गुजरात नीति प्रेरित राज्य है। सानुकूल वातावरण का निर्माण करने के लिए राज्य सरकार ने निवेशकों के लिए नीतियों और योजनाओं की शुरुआत की है। जिसके द्वारा भविष्य की प्रगति को उतेजन मिलेगा। इन नीतियों और योजनाओं में औद्योगिक नीति 2020, सुग्रथित लोजिस्टिक्स और लोजिस्टिक्स पार्क नीति, इलेक्ट्रीक वाहन नीति, सूर्य ऊर्जा नीति तथा पर्यटन एवं कपड़ा नीति 2021 शामिल है।

श्री कनुभाई देसाई ने कहा कि उत्तरप्रदेश में भी कपड़ा, कृषि रिन्युएबल एनर्जी, एरोस्पेस, हैबी इंजीनियरिंग तथा ओटो मोबाइल वगैरह विविध उधोग होने से तथा बहुत से उधोगपतियों ने उनकी उत्पादन इकाई राज्य में स्थापित किये है तब इस अवसर मैं देशभर के विविध क्षेत्रों के अग्रणियों को हमारे राज्य में निवेश करने और उनके बिजनेस की वृद्धि करने तथा गुजरात सरकार द्वारा ऑफर किये गये उधोग प्रोत्साहनों का लाभ लेने के लिए आमंत्रित करता हूं।

उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं उत्तप्रदेश अनाज उत्पादन तथा अन्य कृषि उत्पादन में अग्रणी राज्यों में से एक है तथा राज्य में बहुत से एग्रो प्रोसेसिंग और कृषि बिजनेस आधारित उद्योग हैं। मैं ध्यान दिलाना चाहता हूं कि गुजरात भी कृषि बिजनेस नीति का पुर्नगठन कर रहा है। जिससे इस क्षेत्र के उद्योगपतियों को प्रोत्साहन और समर्थन दिया जा सके। यह नीति इस क्षेत्र के वर्तमान तथा नये उधोगपितयों को ऋण सहायत, योजना की रकम की सबसिडी तथा व्याज नीति के रूप में लाभ और प्रोत्साहन देता है। इस नीति के अंतर्गत एमएसएमई इकाईयों को हवाई और समुद्र परिवहन दोनों में परिवहन सबसिडी भी दी जाती है।

 

मंत्री ने कहा कि गुजरात भी रिन्युएबल ऊर्जा क्षेत्र में वेग गति प्रगति कर रहा है और जल्दी ही वैश्विक हब बन जायेगा। ग्लासगों में सीओपी 26 दौरान प्रधानमंत्री घोषणा कि भारत 2030 तक उसकी ऊर्जा जरूरत रिन्युएबल ऊर्जा में से प्राप्त करेगा तथा 2030 तक गैर परंपरागत ऊर्जा क्षमता बढ़ाकर 500 गीगा वोट करेगा, इस अनुसंधान में गुजरात के कच्छ में विश्व का सबसे विशाल हाईब्रिड सोलर
और पवन ऊर्जा रिन्युएबल एलजी पार्क स्थापित किया जायेगा। इसके साथ गुजरात उसकी स्थि मजबूत कर 2025 तक क्षमता बढ़ाकर 30 गीगा वोट करेगा।

गुजरात सरकार भावि इन्फ्रास्ट्रक्चर ऊर्जा तथा डीजिटल नेटवर्क, नई टेक्नोलोजी, फायनान्सियल टेक्नोलोजी (फिनेटक) स्टार्टअप तथा इनोवेशन, इलेक्ट्रीक वाहन संशोधन तथा विकास, नोलेज एक्सचेंज निर्यात पर्यटन वित्तीय सेवाओं वगैरह में पूंजीनिवेश बढ़ाने के लिए आतुर है। राज्य को आगामी डेडीकेटेड फेड्ट कोरिडोर तथा दिल्ली-मुंबई औद्योगिक कोरिडोर से भी लाभ होगा।

इज ऑफ डुइंग बिजनेस को प्रोत्साहित करने के लिए गुजरात सरकार ने लैंड बैंक तथा निवेशकों की सुविधा के लिए पोर्टलों की रचना की है। राज्य की एजेंसी इन्डेक्ट्सबी में निश्चित पूंजीनिवेश रिलेशन अधिकारी तथा कंट्री डेस्क का गठन किया गया है। जिससे निवेशकों को मदद और सुविधा उपलब्ध करायी जा सके।

घोलेरा (SIR) और गिफ्ट सिटी जैसी मेगा औद्योगिक इन्फ्रास्ट्रक्चर योजनाएं गुजरात में नये चरण के विकास का नेतृत्व करेंगी गिफ्ट सिटी में भारत के प्रथम अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्र प्राधिकरण का कार्यालय स्थापित किया गया है साथ ही अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज भी स्थापित किया गया है। उसमें एकीकृत बैंकिंग, बीमा ऑफशोरिंग तथा कैपिटल मार्केट सेवाएं ऑफर करता है।

दूसरी तरफ धोलेरा (SIR) भारत का प्रथम और सबसे विशाल ग्रीन फिल्ड औधोगिक पूंजीनिवेश क्षेत्र और स्मार्ट सिटी है। धोलेरा (SIR) में आधुनिक और मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर, श्रेष्ठ कनेक्टिविटी, स्वावलंबी ढांचा, फास्टट्रेक मंजूरी वगैरह में विकास की असाधारण संभावना है। भविष्य में आगे बढ़ने के लिए इससे अधिक अच्छा स्थल दूसरा कोई नहीं हो सकता है।

राज्य के तीन शहर सूरत, अहमदाबाद और वडोदरा भारत के स्मार्ट सिटी रैंकिंग में उच्च क्रम पर आये हैं। राज्य में देश की कितनी ही श्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थाएं जैसे कि आईआईएम अहमदाबाद, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, नेशनल फोरेन्सिक सायंस यूनिवर्सिटी, सेफ्ट एनआईडी तथा निफ्ट वगैरह शामिल है।

बिजनेस तथा निवेशकों को समिट में पधारने के लिए आमंत्रित करते हुए गुजरात वित्त और ऊर्जा विभाग के प्रिन्सिपल सेक्रेटरी श्रीमती ममता वर्मा ने कहा था कि VGGS 2022 राज्य द्वारा विकास की संभावनाओं को समजने के लिए उमदा अवसर प्रदान करता है।
रोड शो का आयोजन कन्फेडरेशन ऑफ इन्डियन इन्डस्ट्री (सीआईआई) के साथ सहयोग से हुआ था।

माननीय प्रधानमंत्री 9 जनवरी को वायब्रन्ट गुजरात ग्लोबल समिट ट्रेड शो तथा 10 जनवरी को VGGS का उद्घाटन करेंगे। तीन दिवसीय VGGS का समापन 12 जनवरी तथा ट्रेड शो का समापन 13 जनवरी को होगा।

माननीय वित्त और ऊर्जा मंत्री श्री कनुभाई देसाई ने बिजनेस तथा औधोगिक अग्रणियों के साथ व्यक्तिगत बैठक आयोजित की थी।

उत्तरप्रदेश के माननीय उद्योग विकास मंत्री श्री सतीश महाना ने भी रोड़ शो में हिस्सा लिया था और उपस्थित महानुभावों को संबोधित किया था। रोड़ शो को अत्यंत उत्साहजनक प्रतिसाद मिला था जो इस बात का संकेत है कि उद्योग साहसिक गुजरात में विविध क्षेत्रों में पूंजी निवेश की नई संभावनाओं के जांच करने के लिए तत्पर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button