**भूमि विवाद में कक्षा 10 के छात्र की गोली मारकर हत्या, मामा के रिश्तेदारों पर आरोप**
–पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर की जांच, इलाके में दहशत का माहौल
शाहजहांपुर। जनपद के थाना पुवायां क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुवरपुर जप्ती के पास बण्डा रोड पर कक्षा 10 के छात्र अपूर्व अवस्थी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात के पीछे पारिवारिक भूमि विवाद को जिम्मेदार ठहराया है। आरोप है कि अपूर्व को उसके मामा के नातेदारों ने निशाना बनाकर गोली चलाई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है, वहीं परिजन बदहवास हालत में न्याय की गुहार लगा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मातहत अधिकारियों को हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर जांच शुरू कर दी है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और गोली के खोखे व अन्य सुरागों को कब्जे में लिया। पुलिस हर पहलू से मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। वहीं पीड़ित परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। घटना के बाद किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
