कोरोना टीकाकरण से छूटे लोगों का होगा सर्वे
लखीमपुर खीरी।
प्रतिक्षण कार्यक्रम के तहत कोविड-19 वैक्सीनेशन को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए नगर क्षेत्र के 25 वार्डों में 11 टीमों का गठन किया गया है। ये टीम घर-घर जाकर टीकाकरण से छूटे लोगों की जानकारी एकत्र करेगी। टीम 15 से 18 वर्ष के आयु वाले और बुजुर्ग का सर्वे करेगी।
बृहस्पतिवार को नगर में ग्यारह टीमों घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य किया। इसमें पहली टीम में प्रधानमंत्री कौशल विकास की शालिनी सिंह, फार्मेसी प्रभारी डॉ एसके शुक्ला ने टीम के सदस्य प्रियंका देवी और प्रभात कुमार सिंह को वार्ड संख्या एक शंकरपुर छावनी से रवाना किया।
टीम ने बृहस्पतिवार को वार्ड संख्या एक से लेकर बारह तक, शंकरपुर छावनी, बाजार गंज उत्तरी पूर्वी, इस्लामाबाद, पूर्वी लखपेड़ा, बाजारखुर्द पूर्वी, बाजारगंज पूर्वी, मोहल्ला भीतर, मोहम्मदी सरैया पूर्वी और दक्षिणी, बबौरी आदि मोहल्लों में सर्वे का कार्य शुरू किया गया है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने नगर क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया है कि सर्वे टीमों को सहयोग करें।