लखीमपुर खीरी
सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में सीबीएसई 10वीं के मेधावी सम्मानित
लखीमपुर खीरी।
सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में शनिवार को सीबीएसई 10वीं के मेधावियों को सम्मानित किया गया। स्कूल ट्रस्ट ओम फाउंडेशन की ट्रस्टी प्रियंका गुप्ता ने सभी छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर सम्मान करने के साथ उन्हें पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि बच्चों ने कठिनतम परिस्थितियों में उच्चतम धैर्य व दृढ़ निश्चय के बल पर ये उपलब्धि प्राप्त की है।
इसके लिए सभी शिक्षक व अभिभावक बधाई के पात्र हैं। स्कूल के प्रज्ज्वल वर्मा ने 98 प्रतिशत अंक लाकर जिले में तीसरे स्थान पर रहे हैं, जबकि आदित्य तिवारी 95.6 प्रतिशत, दृश्या राघव 94 प्रतिशत, वर्तिका पांडे 93 प्रतिशत, अनुभूति शुक्ला 92.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। प्रिंसिपल शालिनी सचान व एमडी प्रियंका गुप्ता ने संयुक्त रुप से बताया कि 10वीं का यह पहला बैच था। इस साल से स्कूल में 11वीं क्लास भी शुरू की गई है।
