उन्नाव

यूपी: अपना दल एस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष की डेंगू से मौत

उन्नाव।

अपना दल एस के बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष की डेंगू से मौत हो गई। उनका इलाज लखनऊ के नर्सिंगहोम में चल रहा था। वहीं लखनऊ से आई डेंगू की जांच रिपोर्ट में चार पॉजिटिव मिले हैं। जिले में डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या 70 पहुंच गई है।

गंजमुरादाबाद ब्लॉक के गांव जगटापुर निवासी सुलेख पटेल (52) बांगरमऊ विधान सभा क्षेत्र के अध्यक्ष थे। तीन दिन पहले वह बुखार की चपेट में आए थे। पहले गांव के ही क्लीनिक में इलाज कराया। तबीयत में सुधार न होने पर दो दिन पहले लखनऊ के निजी अस्पताल में भर्ती हुए थे।

शनिवार को मौत हो गई। वहीं, लखनऊ के राममनोहर लोहिया अस्पताल से डेंगू की जांच के लिए भेजे गए सैंपलों में 16 की आई रिपोर्ट में हिलौली निवासी अजय कुमार (25), हसनगंज के आशुतोष कुमार (20), राजबहादुर (28) व फतेहपुर चौरासी के कुलदीप (22) में डेंगू के संक्रमण की पुष्टि हुई है।

जिला अस्पताल की ओपीडी में सुबह बुखार के 45 मरीज पहुंचे। इसमें बीघापुर के तकिया पाटन के पंकज कुमार (50), अचलगंज बेथर के दीपक कुमार (16), सुमेरपुर ब्लॉक के जमींपुर की पूर्णिमा (20), पूरननगर के विशाल (25) और ऊंचगांव की पूजा (21) को परिजनों ने भर्ती कराया है।

सीएमएस डॉ. पवन कुमार ने बताया कि इस समय बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसलिए मच्छरों से बचाव, और सफाई पर ध्यान रखें। कहीं भी जलभराव न होने दें। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।

प्रेम शंकर तिवारी।
प्रेम शंकर तिवारी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button