अम्बेडकर नगर

पैदल गस्त कर पुलिस ने आम जनमानस को दिलाया सुरक्षा का भरोसा

क्राइम वीक न्यूज़

अंबेडकरनगर।

पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ एवं अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य बीती रात थानाध्यक्ष कटका यादवेंद्र सोनकर के नेतृत्व में क्षेत्रांतर्गत मुख्य बाजार न्यौरी में पुलिस बल के साथ पैदल करते हुए आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।
बता दें कि थाना अध्यक्ष कटका यादवेंद्र सोनकर पुलिस बल के साथ कटका थाना क्षेत्र के दुल्हुपुर , रुस्तमपुर , अमोला , गोविंद साहब ,अमड़ी ,न्यौरी चौक पर पैदल गस्त करते हुए लोगों से बातचीत भी किया और लोगों को भरोसा दिलाया कि कोई भी समस्या हो आप निश्चिंत होकर बतायें आपकी हर समस्या का निस्तारण होगा।
इस दौरान थानाध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर ने न्यौरी मुख्य चौक पर व्यापारियों एवं दुकानदारों तथा स्थानीय निवासियों से कहा कि पुलिस द्वारा अराजक तत्वों पर पैनी निगाह रखी जा रही है अराजकता फैलाने वालों पर पुलिस द्वारा कठोर डंड की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि रात्रि में अकारण घूमने वालों पर भी पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी, अपराधियों को कतई बक्सा नहीं जायेगा आम जनमानस की सुरक्षा में पुलिस हर वक्त मुस्तैद रखेगी।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, तहसील अध्यक्ष आलापुर योगेंद्र यादव, पत्रकार एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष न्यौरी अनीस मसूदी, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल सिंह से शिष्टाचार मुलाकात करते हुए थाना अध्यक्ष कटका ने कहा कि किसी भी व्यापारी बंधु का उत्पीड़न नहीं होने पाएगा। भाजपा नेता अनिल सिंह ने न्यौरी अंडरपास अतिक्रमण से अवगत कराते हुए थानाध्यक्ष से न्यौरी अंडरपास को अतिक्रमण मुक्त करने की अपील की।
पैदल ग्रस्त के दौरान थानाध्यक्ष कटका यादवेंद्र सोनकर, सब इंस्पेक्टर संतोष शुक्ला, कांस्टेबल आनंद यादव, कांस्टेबल अभिषेक यादव, कांस्टेबल आशीष सिंह, कांस्टेबल चंदन साहनी, कांस्टेबल संदीप यादव सहित अनेक पुलिसकर्मी गस्त में मौजूद रहें।

रिपोर्ट- दिनेश कुमार चौधरी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button