अम्बेडकर नगर

ड्रामेटिकल रामलीला समिति का उन्चासवाँ भक्ति आयोजन में नारद मोह लीला का हुआ भव्य मंचन

क्राइम वीक न्यूज़

केदार नगर अंबेडकर नगर।

शारदीय नवरात्र के आरंभ होते ही रामलीला मंचन कार्यक्रम भी शुरू हो जाता है जिसमें सभी जगहों पर भगवान राम के जीवन से जुड़े उनके चरित्र एवं मुख्य घटनाओं को दर्शाया जाता है।
इसी कड़ी में ड्रामेटिकल रामलीला समिति कलेसर (केदारनगर) सन् 1975 ई० में स्थापित/संचालित होकर निरन्तरता बनाये रखते हुए इस साल अपने उन्चास पड़ाव पूरा कर रहा है। इस रामलीला मंचन का आगाज समारोह पूर्वक 18 अक्टूबर 2023 दिन बुधवार से प्रारम्भ हुआ जो कि सात दिवसीय मंचन कार्यक्रम का समापन 24 अक्टूबर 2023 दिन मंगलवार को होगा। इसके संस्थापक पदाधिकारियों में स्व० केदारनाथ गूजर, स्व० बाबूराम वर्मा, स्व० रामसुभग पाण्डेय, स्व० तुलसीराम वर्मा, स्व० रामबहाल, स्व० विदेशीराम, स्व० सतईराम, स्व० राजकुमार सरोज, रामदयाल पासवान एवं राम यतन का नाम महत्वपूर्ण है। मेहनती एवं लगनशील कलाकारों के सहयोग से यह समिति आज भी अपने उसी जोशोखरोश के साथ निरन्तर प्रगतिमान है।
रामलीला मंचन की शुरुआत कैलाश में बैठे शिव पार्वती संवाद के साथ हुई। कैलाश पर्वत पर गहरी निद्रा में सो रहे शिव जी के मुंख से अचानक हे माया पति राम शब्द का उद्घोष होता है जिसमें पांव दबा रही माता पार्वती शिवजी से पूछती है कि हे प्रभु यह माया पति राम कौन हैं जिसके लिए आप इतने व्याकुल हो उठे। शिव जी ने कहा कि जगत के तारणहार प्रभु राम का अवतार का समय आ गया है और अब धरती पर बढी़ आसुरी शक्तियों का विनाश होगा। आगे सीन में, नारद मुनि की घनघोर तपस्या से देवराज इंद्र भयभीत हो उठे कि कहीं देवर्षि नारद अपने तप के बल से इंद्रपुरी को मुझसे छीन न लें और कामदेव को भेजकर नारद मुनि की तपस्या को भंग करने का प्रयास किया। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद दर्शक मंचन देख भाव विभोर हो उठे।

वर्तमान कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण क्रमशः बालकृष्ण (अध्यक्ष), बाबूराम सरोज (उपाध्यक्ष), अरविन्द कुमार वर्मा (प्रबन्धक), महेन्द्रकुमार (उप प्रबन्धन), अवनीश बहादुर गूजर (कोषाध्यक्ष), रोशनलाल (उप कोषाध्यक्ष), जंग बहादुर पाण्डेय (व्यवस्थापक), सुनील कुमार (उप व्यवस्थापक), खुशीराम वर्मा,लालजी (संरक्षक), रामचन्द्र वर्मा (उप संरक्षक), जयश्री प्रसाद वर्मा (निर्देशक), विवेक वर्मा / मिठाईलाल प्रजापति (सह निर्देशक), बाबूलाल (मंच संयोजक), घनश्यामदास विड़ला (ब्यूटीशियन) एवं फूलचन्द्र विश्वकर्मा (वरिष्ठ कलाकार) के साथ डॉ० मनीराम वर्मा द्वारा विगत छब्बीस वर्षों से उद्घोषक का कार्य कर क्षेत्र के लोगों को नई ऊर्जा का उत्साह वर्धन करने का कार्य हमेशा जारी है।

रिपोर्ट- दिनेश कुमार चौधरी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button