बलरामपुर

DM ने किया शिक्षकों का सम्मान

बलरामपुर ।

शिक्षक दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉक्टर महेंद्र कुमार एवं जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती एवं भारत रत्न भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिलाधिकारी व जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बेसिक शिक्षा विभाग के 16 परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों का सम्मान किया गया।

इनका हुआ सम्मान

विजय प्रताप सिंह प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय नचौरा गैसड़ी, राजेश्वर प्रसाद यादव सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय बिजवाकला पचपेड़वा, स्वाति श्रीवास्तव प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय भगवतीगंज बलरामपुर नगर क्षेत्र, स्वप्नलता सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय सेखुईया उतरौला, ज्योति सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय कयामजोत श्रीदत्तगंज, देवेंद्र कुमार सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय नथईपुर कानूनगो रेहरा बाजार को डीएम ने सम्मानित किया।

इसके अलावा दांडेकर नारायण तिवारी प्रधानाध्यापक कंपोजिट विद्यालय भुजेहरा तुलसीपुर, दीपक कुमार मिश्र प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय शेखापुर बलरामपुर, सुभाष चंद कंपोजिट विद्यालय गुगौलीकला हरैया सतघरवा, राम सुरेंद्र सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय घिरावनडिह गैंडास बुजुर्ग, हरीश गुप्ता सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय नेवलगढ़ गैसड़ी, संगीता मिश्रा फुल टाइम टीचर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तुलसीपुर, कमलेश बहादुर सिंह के स्पेशल एजुकेटर बलरामपुर, सुरेश चंद्र तिवारी सेवानिवृत्त शिक्षक प्राथमिक विद्यालय लोहेपनिया तुलसीपुर, वंदना मिश्रा शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालय कोईलिहा बलरामपुर, अमित कश्यप अनुदेशक कंपोजिट विद्यालय महेशभारी बलरामपुर को भी सम्मानित किया गया।

रिपोर्ट- पवन कुमार मिश्रा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button