बाराबंकी

सवा लाख लोगों को मिला मुफ्त चना, तेल व नमक

बाराबंकी।

अन्न महाअभियान की शुरुआत रविवार को सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने सफदरगंज से की। वहीं सभी विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र की दुकानों पर मुफ्त चना, तेल व नमक का वितरण कर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। जिले में वितरण के पहले दिन करीब सवा लाख कार्डधारकों को मुफ्त गेहूं, चावल के साथ चना, तेल और नमक दिया गया। इस बार अनाज के साथ मुफ्त में चना, तेल और नमक पाकर कार्डधारकों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

जिले में योजना की शुरुआत करते हुए सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार में गरीबों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं और इसका सीधा लाभ वास्तविक पात्रों को मिल रहा है। तमाम योजनाओं में से एक योजना यह भी है। कार्डधारकों को अभी तक मुफ्त में गेहूं व चावल ही दिया जा रहा था लेकिन इस बार योगी सरकार ने कार्डधारकों को मुफ्त में चना, तेल और नमक देने का जो निर्णय लिया है उसकी जितनी भी सराहना की जाए वह कम है।

सांसद ने कहा कि पिछली सरकारों में अनाज माफिया हावी थे और कार्डधारकों को अनाज नहीं मिल पाता था लेकिन मोदी और योगी की सरकार में आज प्रत्येक कार्डधारक को हर माह अनाज मिल रहा है। सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में लोगों को स्वच्छ पानी मिले, इसके लिए गांवों में टंकियों का निर्माण कराया जा रहा है। सड़क, बिजली व पुल समेत विकास के कई कार्य लगातार कराए जा रहे हैं।
जिले में करीब साढ़े छह लाख कार्डधारक हैं लेकिन वितरण के पहले दिन करीब सवा लाख कार्डधारकों को योजना का लाभ दिए जाने का दावा आपूर्ति विभाग द्वारा किया गया है। इस मौके पर डीएसओ राकेश कुमार तिवारी, आरएन मिश्रा, अतुल सिंह, इमरान मंजूर, मनोज वर्मा, रामआधार, दीपक, अजय कुमार, रजनी जायसवाल, शांति देवी व अखिलेश वर्मा आदि मौजूद रहे।
लोनी स्थित राशन की दुकान पर पहुंचे दरियाबाद विधायक सतीश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ काम कर रही है। रामनगर विधायक शरद कुमार अवस्थी ने तारापुर गुमान, खजुरी और बिलौली में अनाज के साथ चना, तेल और नमक का वितरण कार्डधारकों में कर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।
कुर्सी विधायक साकेंद्र वर्मा ने खिंझना, औरंगाबाद और भगौली स्थित राशन की दुकानों पर पहुंचकर मोदी व योगी सरकार की प्राथमिकताएं गिनाईं। हैदरगढ़ विधायक बैजनाथ रावत ने सालपुर और दौलतपुर गांव में चना, तेल व नमक का वितरण करते हुए कहा कि सभी को अनाज देकर प्रदेश सरकार ने अपनी मंशा साफ कर दी है कि योगी सरकार में बिना भेदभाव के काम किए जा रहे हैं।

गेहूं व चावल के साथ मुफ्त चना, तेल और नमक पाकर कार्डधारकों के चेहरे खुशी से चमक उठे। कार्डधारक रजनी देवी ने कहा कि अभी तक सिर्फ गेहूं व चावल ही मिलता था लेकिन इस बार सरकार ने चना, तेल और नमक देकर हम लोगों को काफी राहत पहुंचाई है। शांति देवी ने कहा कि सरकार की यह योजना कार्डधारकों के लिए बहुत अच्छी है अब कम से कम हर माह अनाज तो मिलता है। रामप्रसाद ने कहा कि सरकार का यह कदम काफी सराहनीय है, इससे गरीब वर्ग के लोगों को काफी राहत मिलेगी।
जिला आपूर्ति अधिकारी राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि अन्न महाअभियान के पहले दिन करीब सवा लाख कार्डधारक में गेहूं व चावल के साथ ही मुफ्त चना, तेल और नमक का वितरण कराया गया। वितरण पर नजर रखने के लिए सभी आपूर्ति निरीक्षकों को लगाया गया था। सभी ने अपने-अपने क्षेत्रों में रहकर अनाज का वितरण कराया।

ब्यूरो रिपोर्ट- मो. कदीर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button