उत्तर प्रदेशमौसम

बे मौसम बरसात आने जाने वालों के लिए बनी परेशानी

छत्तीसगढ़।

बे मौसम हुई बरसात के पानी से भरी सड़क
आने जाने वालों के लिए बना परेशानी का सबब
लोकेशन— यातिन लाल वार्ड नं-4 , रायपुर आज बे मौसम बरसात होने की वजह से यातिन लाल वार्ड नं-4 पाटीदार भवन, शिव मंदिर के पास वाली सड़क पर जल भराव हो गया है जिसकी वजह से कीचड़ होने के कारण आने- जाने वालों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।

वार्ड पार्षद नंद कुमार साहू से अनेकों बार यहाँ के स्थानीय निवासियो ने शिकायत की लेकिन सुनने को तैयार नही होते इतना ही नही वही पर ओवर ब्रिज के बगल मे खडा पेड टूट कर आधा ब्रिज पर लटका हुआ है जो कभी भी हवा के थोड़े से झोके के साथ टूट कर नीचे गिर सकता है जिससे काफी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

यहाँ के स्थानीय निवासी किशन साहू तथा पुरषोत्तम निषाद ने बताया कि हम सभी लोगो ने काई बार पार्षद महोदय से इस समस्या को लेकर बात कर चुके है लेकिन उन्होंने इसका कोई समाधान अभी तक नही किया। ये सब के बारे में जब जानकारी मिली तो सूचना एव मानवाधिकार परिषद् छ.ग की टीम उस जगह का निरकछन किया और आम जनता से बात की तो पता चला की ये जो परषद है नन्द कु साहू जीत ने के बाद ये मोहले में भी नहीं आया है ये सब आम जनता के सामने लाना जरुरी है ये जो परषद है जब आम जनता के पास ही नहीं जाते है।

तो ये आम जनता की क्या सेवा करे गया आप खुद ही देखीये ये परषदो के उपर अब मानवाधिकार परिषद् छ.ग कारवाही करेगे श्री अखिलेश तिवारी,श्रीमती सरिता पसेरीय,श्रीमती लता निषाद,श्री कमलेश श्रीवास्तव,श्री भगवती दुबे,श्रीमती माला तिवारी,श्रीमती बाबिता तिवारी,श्रीमती कल्याणी बघेल,श्री विवेक कु पाठक,श्री बलराम साहू,श्री गोपी राम वर्मा,श्री लिलेश यादव,भावना सोलकी,श्री मनमोहन लाल बघेल,श्री शंकर सेन्द्रे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button