लखीमपुर खीरी

सीएम ने महिलाओं को दी घरौनी,खिल उठे चेहरे

लखीमपुर खीरी।

स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) वितरण का शनिवार को भव्य कार्यक्रम हुआ। इसमें जनपद की चार लाभार्थी महिलाएं शामिल हुईं। राजधानी लखनऊ में हुए घरौनी वितरण कार्यक्रम में तहसील लखीमपुर के ग्राम सांडा निवासी जदुराई, कुसमा देवी व तहसील पलिया के चंदनचौकी निवासी रामरती राणा एवं ठगनी ने प्रतिभाग किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने चंदनचौकी की रामरती राना व ठगनी को घरौनी प्रदान की। सीएम के हाथों घरौनी प्रपत्र मिलने से दोनों थारू जनजाति की महिलाओं के चेहरे के खिल उठे। रामरती राना एवं ठगनी को घरौनी मिलते ही कलक्ट्रेट सभागार में लाइव प्रसारण देख रही महिलाओं की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा सभागार गूंज उठा। इन चारों महिलाओं को लखनऊ कार्यक्रम में प्रतिभाग कराने तहसीलदार अमिता यादव अपने संग लेकर पहुंची।

लखनऊ में कार्यक्रम के बाद कलक्ट्रेट सभागार में विधायक योगेश वर्मा, मंजू त्यागी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सांसद प्रतिनिधि अरविंद संजय ने करीब 250 महिलाओं को घरौनी का वितरण किया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों व अफसरों ने लाभार्थियों से बातचीत करते हुए घरौनी के फायदे बताए। इसके अलावा जिले की सभी सात तहसीलों में भी घरौनी वितरण का कार्यक्रम हुआ।

रिपोर्ट- सिया राम।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button