खिलाफ प्रधान व सचिवों ने खोला मोर्चा, किया प्रदर्शन
बलरामपुर।
जिले के विभिन्न विकासखंडों में सोमवार को ग्राम प्रधानों, पंचायत सचिवों, रोजगार सेवकों, तकनीकी सहायकों और मनरेगा कर्मियों का आक्रोश सड़कों पर नजर आया। प्रशासनिक उत्पीड़न, मनमाने मुकदमे और गिरफ्तारी के विरोध में इन पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मचारियों ने ब्लॉक मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया और डीएम को संबोधित ज्ञापन संबंधित खंड विकास अधिकारियों को सौंपा।
प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों के रवैये के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने घोषणा की कि एक जुलाई को कलेक्ट्रेट में धरना देंगे। पचपेड़वा में प्रदर्शनकारियों ने मनरेगा कार्यों में अनियमितता के आरोप में दर्ज मुकदमों और महिला कर्मचारी की गिरफ्तारी को लेकर प्रशासन पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया।उन्होंने तत्कालीन बीडीओ को बचाने और महिला कर्मचारी की गिरफ्तारी को अमानवीय करार देते हुए विरोध जताया। जल जीवन मिशन, वृक्षारोपण जैसे मामलों में हो रहे दबाव को लेकर 10 सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा गया। इस अवसर पर धनीराम थारू, सुनील जायसवाल, जोगेंदर और अक्षय सहित कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे। रेहरा बाजार में प्रधान संघ अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में 81 पंचायतों के प्रतिनिधि धरने पर बैठे।
