उत्तर प्रदेश

गंगसरा में यूरिया संकट! दुकानदार जिंक-जाइम के साथ यूरिया खरीदने को कर रहे मजबूर, मायूस हैं किसान

गंगसरा में यूरिया संकट! दुकानदार जिंक-जाइम के साथ यूरिया खरीदने को कर रहे मजबूर, मायूस हैं किसान

पुवायां (शाहजहांपुर): तहसील पुवायां क्षेत्र के गंगसरा गांव में इन दिनों किसान यूरिया खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं। धान की रोपाई का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और अब फसल को यूरिया की सख्त जरूरत है, लेकिन बाजार में यूरिया उपलब्ध नहीं हो रही। जिन दुकानों पर यूरिया मौजूद है, वहां किसानों को यूरिया के साथ-साथ जबरन जिंक-जाइम जैसी अन्य खादें भी खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

किसानों का आरोप है कि कुछ निजी विक्रेता यूरिया के साथ अतिरिक्त महंगे उत्पाद थोपकर मुनाफाखोरी कर रहे हैं। मजबूरन किसान महंगी कीमत पर ये उत्पाद खरीद रहे हैं, क्योंकि समय पर यूरिया न मिलने से फसल को नुकसान हो सकता है।

किसानों की चिंता बढ़ी: गांव के किसानो का कहना है कि वे कई दिनों से खाद गोदामों और दुकानों के चक्कर काट रहे हैं। कहीं यूरिया नहीं मिल रही और जहां मिल रही है, वहां शर्तों के साथ बेची जा रही है। “हम गरीब किसान हैं। हमें सिर्फ यूरिया चाहिए ताकि फसल बच सके, लेकिन दुकानदार जबरदस्ती जिंक-जाइम भी पकड़वा रहे हैं,” एक किसान ने बताया।

प्रशासन की चुप्पी सवालों के घेरे में: स्थानीय प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। किसानों ने संबंधित विभाग से इस पर ध्यान देने की मांग की है ताकि जल्द से जल्द यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित हो और किसानों को राहत मिल सके।

समाप्ति: यूरिया जैसी आवश्यक खाद की किल्लत और उसकी कालाबाजारी किसानों के लिए एक गंभीर संकट बन चुकी है। यदि जल्द इस पर कार्रवाई नहीं हुई, तो फसलों को भारी नुकसान हो सकता है, जिसका सीधा असर क्षेत्र की कृषि अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा।

 

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button