बैंकॉक भ्रमण के लिए आमंत्रित किए गए पत्रकार,
कई राष्ट्रों के प्रतिनिधि विशाल सिंह को देखने पहुंचे।
आईना ने किया राजा मिश्रा का सम्मान।
************************
लखनऊ, बैंकॉक से आए उद्योगपति व्यवसाई , बैंकॉक में कई रेस्टोरेंट और होटलों के संचालक, प्रबंधक राजा मिश्रा ने अपने लखनऊ प्रवास पर बैंकॉक में होने वाली वॉइस ग्लोबल आल मीडिया काउंसिल की मीटिंग में कई पत्रकार साथियों को बैंकाक भ्रमण पर आमंत्रित किया है, जिसमें विशेष रूप से आईना परिवार को भी आमंत्रण दिया गया है। इसके साथ ही आईना परिवार को कनाडा, दुबई, यूएई, नेपाल जैसे देशों में भी होने वाली वॉइस ग्लोबल आल मीडिया काउंसिल में आमंत्रित किया है। कुछ दिन पूर्व मध्य प्रदेश में भ्रमण के दौरान फूड मैन विशाल सिंह जो की दुर्घटनाग्रस्त हो गये थे उन्हें देखने के लिए राजा मिश्रा बैंकॉक से लखनऊ आए थे, इनके साथ ही कई देशों के प्रतिनिधि जैसे दुबई यूएई नेपाल कनाडा बैंकॉक सहित कई देशों के लोग भी विशाल सिंह से मिलकर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की है ।
यूं तो राजा मिश्रा उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर के रहने वाले हैं और कई वर्षों से बैंकॉक में एंटरप्रेन्योर के रूप में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। यही नहीं अपने उद्योगों में भारतीयों को ले जाकर उनको रोजगार देने का भी कार्य कर रहे हैं। बैंकॉक के कोसोमोई द्वीप पर इनका रेस्टोरेंट है और इन्होंने अपने सद् व्यवहार से पूरे बैंकॉक में अपनी एक अलग पहचान बनाई हुई है। इनका पूरा परिवार बैंकॉक के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहा है।
कुछ दिनों पूर्व फूडमैन विशाल सिंह के नेतृत्व में हंगर फ्री वर्ल्ड मुहिम का बैंकॉक में शुभारंभ किया गया था और जल्द ही वॉइस ग्लोबल मीडिया काउंसिल की बैठक भी बैंकॉक में होगी। जिसमें भारत से कई पत्रकार इस बैठक में सम्मिलित होंगे। विशेष बात यह है कि राजा मिश्रा से मिलने और उनके व्यवहार से किसी भी भारतीय को यह एहसास नहीं होता है कि वह विदेश में है। राजा मिश्रा के लखनऊ आगमन पर आईना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने परिवार के सदस्यों के साथ उन्हें गणेश जी का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के संयुक्त सचिव अनिल सैनी , सदस्या रेनू निगम , आईना प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह , महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा गुरमीत कौर सहित कई लोग उपस्थित रहे।।