संस्कार और संस्कृति पर महिलाओं द्वारा की गई प्रेस वार्ता
राष्ट्रीय महिला दल एवं वसुंधरा फाऊंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी एवं लक्ष्य एजुकेशनल सोसाइटी
के द्वारा जेपी इंटरनेशनल रेस्टोरेंट में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।
कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य समाज से विलुप्त होती भारतीय संस्कार एवं संस्कृति जो कि आज हमारे युवा वर्ग में बहुत इसकी कमी है और जिसके चलते आए दिन परिवार में घटनाएं घट रही हैं खासकर नवयुग दंपति को लेकर जिससे बहुत से परिवार पीड़ित हो रहे हैं।
यह हम सबके लिए बहुत ही सोचनीय विषय है कि हमारे युवा वर्ग आज संस्कार से विलीन हो रहे हैं ।
हमारी परंपरा हमारे संस्कार जो हमारे पूर्वजो द्वारा दी गई है हमें उस पर भी चलना चाहिए।
इस प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से उन्होंने कहा कि जन-जन तक एक जन जागरूकता अभियान और समाज के युवा वर्ग को यह मैसेज देना चाहते हैं कि वह अपने संस्कार को पहचाने और उसके अनुकूल ही अपने रीति-रिवाज समझे ।
इन संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बताया कि वे समाज में जागरूकता लाने के लिए जन संवाद के माध्यम से कार्यक्रम चलाएंगे और शासन प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाएंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि माननीय सांसद जी उनके प्रयासों में सहयोग और मार्गदर्शन करेंगे।
संस्कार और संस्कृति विषय कार्यक्रम को हमारे आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सरोज प्रसाद जी के मार्गदर्शन किया गया । प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया गया कि जिसका 14 अगस्त को 1090 चौराहे पर समय दोपहर 3:00 बजे सभी सामाजिक संस्था से जुड़े लोग एक ज्ञापन माननीय सांसद राज्यसभा पूर्व डीजीपी उत्तर प्रदेश
अध्यक्ष गृह मंत्रालय संसदीय समिति को देंगे और शासन प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाएंगे उनके माध्यम से और उन्होंने कहा की हमें विश्वास है कि माननीय सांसद जी हम सब की बात प्रशासन तक पहुंचने में हम सब का सहयोग और मार्गदर्शनसाइबर करेंगे । और जल्दी ही हम लोग इसको बस्तियों में कॉलेज में और परिवारों में जन संवाद के माध्यम से
जन जागरूकता अभियान के तहत यह कार्यक्रम चलाएंगे और समाज में एक जागरूकता लाने का कार्य हम सभी संस्था के लोग करेंगे जो भी हमारे साथ सामाजिक संस्थाएं सहयोग में है । जिनमें वसुंधरा फाउंडेशन है,(अध्यक्ष )कनक प्रसाद
महिला कल्याण समिति है, विनिता श्रीवास्त (अध्यक्ष)
नई उड़ान, रीता सिंह पटेल (अध्यक्ष)
वर्चस्व फाउंडेशन से प्रतिभा बलियान अध्यक्ष,
वार्ष्णेय महिला उत्थान समिति – प्रीति वार्ष्णेय ( अध्यक्ष ),
कल्पम फाउंडेशन से अनीता सिंह ( अध्यक्ष),
अनुष्ठान फाउंडेशन से वंदना मणि त्रिपाठी( अध्यक्ष ), मां माया देवी सेवा संस्थान से रेनू शर्मा ( अध्यक्ष),त्रिनेत्र फाऊंडेशन से ऊषा गोस्वामी (अध्यक्ष) ,शिव शक्ति फाऊंडेशन से ऊषा अग्रवाल (अध्यक्ष),
सृजन फाउंडेशन से सीमा मोदी (अध्यक्ष), आलिंगन फाउंडेशन से रेखासिंह (अध्यक्ष)