एलडीए कॉलोनी में घर में लगी आग, दमकल कर्मियों ने महिला और बच्चे की बचाई जान
फायर टीम की बहादुरी और त्वरित कार्रवाई से टला बड़ा हादसा
लखनऊ- क्राइम वीक न्यूज़
पराग चौराहे के पास रात करीब 1:58 बजे
एलडीए कॉलोनी सेक्टर-एफ, विस्तार में स्थित मकान संख्या 2/63 में अचानक आग लग गई। हादसे के समय घर के भीतर धुआं भर जाने के कारण रिचा प्रभाकर श्रीवास्तव और उनका बेटा अभिनव सक्सेना अंदर फंस गए। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन सरोजनी नगर से गाड़ी संख्या 5725 तथा फायर स्टेशन आलमबाग से गाड़ी संख्या 0451 तत्काल मौके पर रवाना की गई। घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी सुमित प्रताप सिंह, फायरमैन सुरेंद्र यादव और फायरमैन सुधीर यादव ने टीम बनाकर सीढ़ी के रास्ते घर में प्रवेश किया और साहस का परिचय देते हुए महिला व बच्चे को सकुशल बाहर निकाला।
साथ ही आलमबाग फायर स्टेशन की टीम ने होज लाइन लगाकर आग पर नियंत्रण पाया। त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के चलते आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई। प्राथमिक जांच में पता चला कि आग लगने का कारण इलेक्ट्रिक स्कूटी को चार्जिंग के दौरान हुआ शॉर्ट सर्किट था।
दमकल विभाग की त्वरित प्रतिक्रिया और बहादुरी ने इस पूरे परिवार की जान बचाई। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि फायर सर्विस के जवान दिन-रात 24 घंटे कठिन परिस्थितियों में भी निस्वार्थ भाव से लोगों की सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं।
पत्रकार विशाल कुमार चौधरी