नंदलाल गुप्ता की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
राजधानी लखनऊ के बख्शी तालाब स्थित एस ए आर क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 40 से अधिक क्रिकेट टीमों को खेलने का मौका दिया जा रहा है ।
इस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक रवि गुप्ता जोकि नंदलाल गुप्ता के सुपुत्र है उन्होंने अपने पिताजी की स्मृति में इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे हैं
मैच में क्रिकेट फॉरएवर टीम ने टॉस जीतने के बाद फील्डिंग करने का निर्णय लिया रेसिंग बुल्स के कप्तान केनी ने अपने टीम के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया वहीं क्रिकेट फॉरएवर के खिलाड़ियों ने जोर से और से मैच में प्रतिभाग किया। नंदलाल कॉर्पोरेट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण में सार क्रिकेट ग्राउंड पर पिछले साल की विजेता टीम रेजिंग बुल्स और क्रिकेट फॉरएवर टीम के बीच में उद्घाटन मुकाबला खेला गया
जीशान के नाबाद ताबड़तोड़ शतक से रेजिंग बुल्स की आसान जीत
जिसमें क्रिकेट फॉरएवर के कप्तान अखिलेश मिश्रा ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का निर्णय लिया जिसमें रेजिंग बुल्स की टीम ने जीशान की आतिशी व नाबाद शतकीय पारी में 63 गेंद पर 135 रन( 15 चौके और 8 छक्के ) की मदद से 19 ओवर्स में 206 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिकेट फॉरएवर की टीम ने राहुल कश्यप 30 रन, अखिलेश मिश्रा 19 रन और राहुल जायसवाल के 19 रन के बदौलत 20 ओवर्स में 158 रन ही बना पाई।
जीशान की आतिशी पारी के लिए man of the match का पुरस्कार प्रदान किया गया।