इनर व्हील क्लब लखनऊ डिस्टिक 312 द्वारा डैजलिंग डांडिया उत्सव 2025 का सफल आयोजन हुआ
उल्लास और भव्यता के साथ किया। यह आयोजन शुक्रवार, 3 अक्टूबर दयाल गेटवे,में संपन्न हुआ.
क्लब की अध्यक्षा शिखा राज ने सभी उपस्थित जनों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन समाज में एकता, सद्भाव और परंपराओं को जीवंत बनाए रखते हैं।
कार्यक्रम में डांडिया क्वीन, एनर्जेटिक प्लेयर, बेस्ट एथनिक ड्रेस, डांडिया डेकोरेशन, करवा थाली डेकोरेशन आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें क्लब की सभी सदस्याओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।डांडिया क्वीन अनामिका बनी सीनियर में अनुराधा बंसल बनी ।
इस आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्षा शिखा राज, सचिव पल्लवी, कोषाध्यक्ष शिल्पा, आई.एस.ओ. मनीषा, संपादक रोली सहित सदस्याएं—इंदु, पल्लवी, स्मृता, रोली,सीमा, शिखा और अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
अध्यक्षा शिखा राज ने दशहरे के पावन अवसर पर यह संदेश दिया कि यह त्यौहार हम बुराई पर अच्छाई की जीत और भय को समाप्त करने के लिए मनाते हैं।