बलरामपुर

कक्षा एक से आठ तक के खुलेंगे विद्यालय विद्यालय

बलरामपुर।

कोरोना महामारी व कड़ाके की ठंड का प्रकोप कम होने के डेढ़ माह बाद कक्षा एक से आठ तक विद्यालयों में सोमवार से विद्यार्थियों की किलकारियां गूंजेंगी। कक्षा एक से आठ तक के सरकारी व निजी विद्यालयों को खोलने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विद्यालयों में साफ-सफाई के साथ सैनिटाइजेशन कराया गया है। बच्चों का स्वागत करने की तैयारी की गई है। विद्यालयों के खुलने से बच्चों की ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो जाएगी। सभी विद्यालयों को शासन के दिशा-निर्देश भेज दिए गए हैं।

बीएसए डॉ. रामचंद्र ने रविवार को बताया कि अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने कक्षा एक से आठ तक के सरकारी व निजी विद्यालयों को 14 फरवरी से खोलने का निर्देश दिया है। कोरोना संक्रमण की दर में कमी व कड़ाके की ठंड का प्रकोप कम होने के साथ कक्षा एक से आठ तक सरकारी व निजी विद्यालयों में निर्धारित शर्तों के साथ ऑफलाइन क्लास चलाने का निर्णय लिया गया है। सभी सरकारी व निजी विद्यालयों के प्रबंधकों व प्रधानाध्यापकों को बेहतर साफ-सफाई के साथ सैनिटाइजेशन कराने का निर्देश दिया है। छात्र-छात्राओं को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कक्षाओं में बैठाने को कहा गया है।

कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं व शिक्षेणत्तर कर्मचारियों को मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य होगा। विद्यालयों में कोविड हेल्पडेस्क की स्थापना की जाएगी। पॉयनियर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक निदेशक डॉ. एमपी तिवारी, शारदा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य/डायरेक्टर एडमिन डॉ. नितिन कुमार शर्मा, जीसस एंड मैरी स्कूल एंड कालेज की प्रधानाचार्य के बटरफील्ड व प्रशासक क्रेग बटरफील्ड, सीएमएस के प्रधानाचार्य केपी यादव, भारतीय विद्यालय इंटर कालेज उतरौला के प्रधानाचार्य केके सरोज, इंग्लिश मॉडल स्कूल धुसाह की प्रधानाध्यापिका प्रतिमा सिंह व सेंट जेवियर्स स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. नीरु टंडन ने बताया कि साफ-सफाई के साथ कक्षाओं को सैनिटाइज करा दिया गया है। विद्यार्थियों के स्कूल पहुंचने पर लोरी व चंदन लगाकर स्वागत किया जाएगा। सभी अभिभावकों को सुझाव दिया गया है कि अपने पाल्य को मास्क के साथ विद्यालय भेजें। विद्यालयों में सरकार व प्रशासन की तरफ से जारी गाइडलाइन का अनुपालन किया जाएगा। प्रधानाचार्यों का कहना है कि ऑफलाइन क्लास में बच्चों को पढ़ाना बेहतर है। निजी विद्यालयों की तरफ से बच्चों को लाने व ले जाने वाले वाहनों को सैनिटाइज करा दिया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button