पिपरिया सहित 22 गाँव का ताजिया एकत्रित होता हैं परतावल कर्बला पर
परतावल/महराजगंज।
महराजगंज जनपद के परतावल ब्लॉक अंतर्गत पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मुहर्रम पर्व बताते चलें इस्लामिक कैलेंडर का यह पहला महीना है । और इस महीने के 10 तारीख को योमे याशूरा यानी मोहर्रम का पर्व मुस्लिम समुदाय बहुत ही अकीदत मंद के साथ मनाते है। कोटवा पिपरिया सहित इस जुलूस में 22 गांव के लोग शामिल होते हैं यह जुलूस ग्रामसभा पिपरिया से निकलकर कोटवा होते हुए परतावल चौक, छातीराम नहर पुल तथा परतावल बभनौली के पास एकत्रित होकर परतावल कस्बा के ताजिया से मिलन बहुत ही जोरदार तरीके से होते हुए कर्बला पर एकत्रित होता है।
जुलूस के दौरान उद्योग व्यापार मंडल परतावल के अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने जुलूस में शामिल लोगों के लिए शरबत का भरपूर व्यवस्था कराया था वही श्यामदेउरवा पुलिस ने भी काफी मुस्तैदी दिखाई। इस दौरान जुलूस में शामिल ताजियादारो में ताहिर सिद्दीकी, कोटवा, शुक्रउल्लाह, अकलू कनौजिया, लाल मोहम्मद, नेबू लाल, मुन्ना हाशमी, दिलबहार, शहंशाह आलम, जावेद सिद्दीकी, मुस्ताक सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। साथ ही साथ मोहर्रमी जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
इनामुल हक उस्मानी।