उत्तर प्रदेशदुनियाबड़ी खबरबलरामपुरभारतराज्य

23 बिंदुओं पर तीन अस्पतालों के गुणवत्ता की परख।

कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत क्वालिटी एश्योरेंस टीम ने जिले के जिला स्तरीय तीन अस्पतालों का असेसमेंट किया। विशेषज्ञों की टीम ने 23 बिंदुओं पर अस्पतालों की गुणवत्ता परखी। टीम के सदस्यों ने अस्पतालों की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया। मूल्यांकन के आधार पर 70 से अधिक अंक मिलने पर कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

बलरामपुर।

संयुक्त जिला चिकित्सालय में बीते दिन क्वालिटी एश्योरेंस की टीम पहुंची। टीम के सदस्य डॉ. शैलेंद्र कुमार तिवारी व डॉ. आरएस चौधरी ने सीएमएस डॉ. प्रवीण कुमार व अस्पताल की क्वालिटी मैनेजर डॉ. रुचि पांडेय के साथ असेसमेंट किया। टीम के सदस्यों ने कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत अस्पताल की साफ सफाई, मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं, बायोमेडिकल बेस्ड का निस्तारण, संक्रमण के फैलाव को रोकने के उपाय, मेडिकल चेक अप व संसाधनों के सुदृढ़ीकरण आदि की गहनता से जांच की। डॉ. वेदप्रकाश चौधरी व डॉ. अमित शुक्ला की टीम ने सीएमएस डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में जिला मेमोरियल चिकित्सालय की क्वालिटी का निरीक्षण किया। यहां पर भी बायो मेडिकल बेस्ड के निस्तारण, संसाधनों के रखरखाव, अग्निशमन व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एनओसी, आरकेएस रिपोर्ट, ओपीडी, इको फ्रेंडली फैसिलिटी, ओटी व लेबर रूम का निरीक्षण करते हुए 23 बिंदुओं पर गुणवत्ता की परख की।

इसी तरह क्वालिटी एश्योरेंस टीम के सदस्य डॉ. सुशील कुमार व डॉ. राम समुझ चौधरी ने सीएमएस डॉ. विनीता राय की उपस्थिति में जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। यहां पर भी अस्पताल की साफ सफाई, बायोमेडिकल बेस्ड के निस्तारण, संक्रमण के फैलाव को रोकने के उपाय, संसाधनों के सुदृढ़ीकरण, अभिलेखों के रखरखाव तथा मेडिकल उपकरणों की सफाई आदि के बारे में जांच की गई। टीम के सदस्य डॉ. सुशील कुमार ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत अस्पतालों का निरीक्षण किया गया है। क्वालिटी एश्योरेंस असेसमेंट के माध्यम से अस्पतालों की गुणवत्ता जांची गई। गुणवत्ता के आधार पर जिन अस्पतालों को 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त होगा उसे कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button