उत्तर प्रदेशबड़ी खबरराज्यलखनऊ

लखनऊ में कुरैश समाज की समस्याओं को लेकर गंभीर हुआ ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश।

ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश ने बेरोज़गारों को रोज़गार दिलाने और कारोबार को फिर से शुरू करने पर दिया जोर।कुरैश समाज से जुड़े समाज सेवियों को जमीयतुल कुरैश अध्यक्ष यूसुफ कुरैशी द्वारा सम्मानित किया गया।

जो पार्टी कुरैशी समाज की बात करेगी उसी को देंगे समर्थनः युसुफ कुरैशी।

लखनऊ।

जिस तरह से वर्तमान समय में इंसान रोजगार से पूरी तरह टूट चुका है, कारोबार ठप पड़े हैं। पारिवारिक जिंदगी चलाना बहुत ही मुश्किल है, ऐसे दौर में उन सभी को लेकर गंभीरता से सोचना चाहिए। मौजूदा हालात को लेकर अपने समाज में ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ यूसुफ कुरैशी ने कुरैश समाज की समस्याओं को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया।लखनऊ के टूरिया गंज क्षेत्र में स्थित एम के पैलेस मैरिज हॉल में कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए, कुरैश समाज की समस्याओं को लेकर इकट्ठा हुए। जिसमे बेरोजगारी, शिक्षा, परंपरा, और संस्कारों, में हो रहे अभाव को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग का आयोजन ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश उत्तर प्रदेश के महासचिव चौधरी आले उमर कुरैशी द्वारा किया गया। इस मीटिंग में पूरे समाज में शिक्षा के अभाव को लेकर और समाज में ग़रीब बच्चियों की शादी को लेकर तथा समाज सेवा से जुड़े हुए कार्यों को करने पर ज़ोर दिया गया।कोरोना महामारी के समय से अब तक कारोबार पर बहुत गहरा असर पड़ा है, कई युवा बेरोज़गार हो गए। ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश ने इस मीटिंग में उनके कारोबार को फिर से शुरू करने और बेरोज़गारों को रोज़गार दिलाने पर ज़ोर दिया गया। इस मौके पर कुरैश समाज से जुड़े समाज सेवा करने वाले अयोध्या के पार्षद मो. फरीद कुरैशी सहित अन्य जिलों से आये कई लोगों को जमीयतुल कुरैश उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष यूसुफ कुरैशी द्वारा सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर पत्रकार अब्दुल वहीद कुरैशी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कुरैश समाज की समस्याओं का तत्काल निराकरण कराना आवश्यक है।
ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश उत्तर प्रदेश में प्रदेश के कई पदों पर नई नियुक्तियां की गई जिसमें लखनऊ से इमरान कुरेशी को उत्तर प्रदेश का उपाध्यक्ष, मोहम्मद मुख़्तार कुरैशी को सचिव, फुरकान कुरैशी को सचिव, और इसराइल कुरैशी को कार्यकारिणी सदस्य, असलम कुरैशी कार्यकारिणी सदस्य लखनऊ, फैजाबाद से नूर उल हक़ कुरैशी जिलाध्यक्ष, झांसी से शरीफ कुरैशी जिलाध्यक्ष, उन्नाव से सिद्धू कुरैशी जिलाध्यक्ष, जौनपुर से अरशद कुरैशी प्रदेश सचिव, मुजफ्फरनगर से इक़बाल कुरेशी प्रदेश सचिव रायबरेली से सालेह आलम कुरैशी ज़िला अध्यक्ष, मेरठ से नय्यर कुरैशी प्रदेश उपाध्यक्ष, मोहम्मद अशफ़ाक़ कुरैशी को प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया गया, इस बैठक में साजिद अहमद कुरैशी प्रदेश अध्यक्ष यूथ विंग, प्रवक्ता शहजाद कुरैशी, हाजी अंसार कुरेशी, शहाबुद्दीन कुरैशी, रहनुमा कुरैशी, इसके अलावा कई पदाधिकारी मौजूद रहे।सफल बैठक के अंत मे महासचिव आले उमर कुरैशी ने सभी मेहमानों और पत्रकारों का शुक्रिया अदा किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button