उत्तर प्रदेश

पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर लगायी न्याय की गुहार,

बांसी सिद्धार्थनगर। हदीसुन्निशा पत्नी अलीमुद्दीन ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है। साकिन- सिहावल, थाना कोतवाली–बॉसी निवासिनी हदीसुन्निशा ने पुलिस अधीक्षक को दिये गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि प्रार्थिनी की शादी अलीमुद्दीन पुत्र मन्नी के साथ वर्ष 2009 में हुई थी प्रार्थिनी ने पाँच से छः साल तक लडाई झगडे के साथ किसी तरह बिताई परन्तु मेरे पास तीन लडकिया हैं। जो क्रमशः साहिस्ता बानो 15 वर्ष, शिफा बानो 13 वर्ष, सीबा 11 वर्ष की हैं। प्रार्थिनी को लड़का पैदा नहीं हुआ इसलिए
प्रार्थिनी को घर वाले प्रताणित करने लगे तथा वर्ष 2015 में प्रार्थिनी की सास साबिरा पत्नी मन्नी के उकसाने पर किसी अन्य लडकी को भगा कर मेरे पति द्वारा मुम्बई ले गया तब से प्रार्थिनी के सास साबिरा पत्नी मन्नी, महीउद्दीन पुत्र मन्नी, नसीबुद्दीन पुत्र मन्नी
सबरून्निशा पत्नी नसीबुद्दीन, सबरून्निशा पुत्री मन्नी विवाहित आपस में गोलबन्द हो कर प्रार्थिनी को तथा प्रार्थिनी के बच्चों को प्रताणित करते रहते हैं। प्रार्थिनी का पति तभी से कोई खर्चा नहीं दिया जबकि प्रार्थिनी का पति पूरे घर वालो के सम्पर्क में हैं। पूरे घर का खर्चा अपने माँ के खाते में डालता हैं। प्रार्थिनी इधर-उधर से भीख, चन्दा मांगकर अपना और अपने बेटियों का भरण-पोषण करने लगी। प्रार्थिनी अपनी बडी के लडकी के शादी के वास्ते माग–जांचकर जेवर भी बनवाई थी। जो विपक्षीगण जबरन छीन लिए। प्रार्थिनी के देवर नसीबुद्दीन पुत्र मन्नी रात में शराब पीकर जब आता हैं प्रार्थिनी एवं प्रार्थिनी की बड़ी लडकी पर गन्दी नजर रखता हैं और भद्दी-भद्दी गाली देता हैं और रात-रात भर बैठना पडता हैं। प्रार्थनी को बाथरूम में नहीं जाने देते हैं और जब बाहर शौच के लिए जाती नसीबुद्दीन पुत्र मन्नी गलल नीयत से पीछा करता हैं जिससे शौच करने में भी दिक्कत होती हैं।
विगत 27 जून को दिन में लगभग 3 बजे विपक्षीगण पेट्रोल डालकर उक्त कमरे को जला दिया तथा मेरे बच्चो के उपर भी पेट्रोल डालकर जिन्दा जला देना चाहता था। परन्तु गाँव के लोगो द्वारा बीच बचाव करा बचा लिया गया। परन्तु घर में रखा बच्चो का कपड़ा, कापी, किताब, विस्तर, गेहूँ चावल तथा नगद 12 हजार रू० एवं अन्य जरूरी सामान सभी जला दिया गया। महीउद्दीन पुत्र मन्नी जो असलहे का व्यापारी हैं। वह पचपेडवा में असलहे के साथ पकड़ा गया था और 6 माह जेल भी काट कर आया हैं वह असलहे की नोक पर प्रार्थिनी का इज्जत लूटना चाहता था परन्तु शोर मचाने पर अलग-बगल के ग्रामीणों द्वारा बच आती थी। जब से घर जला बरसात भी हो रही हैं। उक्त जले घर को विपक्षीगण ताला लगा दिये हैं। घर में घुसने भी नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों के घर बरामदे में बडी-बडी लडकियो को लेकर रात-रात भर बैठना पडता है। इस सम्बन्ध में थाना मुकामी पर एक प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता ने प्रार्थना पत्र पर विचार कर तफ्तीश करते हुए विपक्षीगण के विरूद्ध एक एफ0आई0आर दर्ज कर दण्डात्मक कार्यवाही करने की माँग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button