अपराधअपराध समीक्षाउत्तर प्रदेशटेक्नोलॉजीपुलिसबड़ी खबरबलरामपुरराज्य
डीएम के नाम से बनाई फेसबुक पर फर्जी आईडी।
साइबर अपराधियों ने डीएम श्रुति की फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई है। डीएम ने लोगों से फर्जी आईडी पर किसी भी तरह के कमेंट आदि न करने की अपील की है।
बलरामपुर।
साइबर अपराधियों के हौसले दिनोदिन बढ़ते जा रहे हैं। साइबर अपराधियों ने डीएम श्रुति की फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई है। डीएम ने लोगों से फर्जी आईडी पर किसी भी तरह के कमेंट आदि न करने की अपील की है। डीएम के पीआरओ कपिल मदान ने बताया कि फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाले के संबंध में साइबर सेल को जांच कर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शीघ्र ही डीएम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाला चेहरा बेनकाब होगा।