अपराध समीक्षाउत्तर प्रदेशबड़ी खबरबलरामपुरभारतराज्य
Trending

23 करोड़ की नवनिर्मित परियोजनाओं में मिलीं खामियां

जिले में 22.51 करोड़ लागत की नवनिर्मित दो परियोजनाओं के निर्माण कार्यों में खामियां पाई गई हैं। सीडीओ के औचक निरीक्षण में दोनों परियोजनाओं के निर्माण कार्य में खामियों का खुलासा हुआ है।

बलरामपुर। जिले में 22.51 करोड़ लागत की नवनिर्मित दो परियोजनाओं के निर्माण कार्यों में खामियां पाई गई हैं। सीडीओ के औचक निरीक्षण में दोनों परियोजनाओं के निर्माण कार्य में खामियों का खुलासा हुआ है। दोनों कार्यदाई संस्थाओं को परियोजनाओं के निर्माण कार्य में शिथिलता न बरतने का निर्देश दिया गया है।

समय से परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूरा न करने वाली कार्यदाई संस्थाओं के खिलाफ विधिक कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई है। सभी कार्यदायी संस्थाओं को समय से परियोजनाएं पूरी करने का निर्देश दिया गया है।

सीडीओ रिया केजरीवाल ने सोमवार को बताया कि उन्होने उतरौला 17.38 करोड़ की लागत वाली छत्रपति साहूजी महाराज राजकीय पॉलीटेक्निक उतरौला के आवासीय/अनावसीय भवन और 5.13 करोड़ लागत वाली फायर स्टेशन उतरौला के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया।
राजकीय पॉलीटेक्निक का निर्माण कार्यदायी संस्था यूपी सिडको व फायर स्टेशन का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था सीएडंडीएस की तरफ से कराया जा रहा है। औचक निरीक्षण के दौरान फायर स्टेशन का निर्माण कराने वाली कार्यदायी संस्था यूपी सिडको के एई देवेन्द्र कुमार सिंह व जेई मौके पर मिले।

फायर स्टेशन परिसर में इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण का आधा-अधूरा पाया गया। नवनिर्मित भवन में बिजली कनेक्शन का कार्य भी अपूर्ण मिला। एई व जेई को तत्काल भवन का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने व टेक्निकल टीम से जांच कराकर संबंधित विभाग को हैंडओवर कराने का निर्देश दिया गया।

राजकीय पॉलीटिक्नक के आवासीय/अनावसीय भवन के निर्माण की जांच की गई। मौके पर मौजूद सीएंडडीएस कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर दयांकर गुप्ता व जेई को पूरे परिसर में उगी घनी झाड़ियों की साफ-सफाई कराने, मुख्य भवन के पीछे हिस्से में टूट रहे प्लास्टर को दुरुस्त कराने, निर्माणाधीन छात्रावास व आवासीय भवन में लगी खिड़कियों के कांच व दरवाजे टूटे होने पर तत्काल बदलने और परिसर के अंदर घास कर कटाई कराने का निर्देश दिया।

सीडीओ ने डीएसटीओ संजीव कुमार को तीन सदस्यीय टीम गठित कर राजकीय भवन के निर्माण की जांच कराने का निर्देश दिया। सीडीओ ने जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यदाई संस्था सीएंडडीएस के एक्सईएन, एई व जेई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। सीडीओ के साथ में गए डीएसटीओ व अपर सांख्यिकी अधिकारी रंजीत कुमार को रिपोर्ट तैयार कर कार्यदाई संस्था सीएंडडीएस के खिलाफ को आरोप पत्र निर्गत करने का जिम्मा सौंपा गया है

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button