अजब गजबअपराधअपराध समीक्षाउत्तर प्रदेशघटनाएं
गाजियाबाद के बाद बदायूं में कुत्ते से हैवानियत, गला दबाने पर न मरा तो अंगोछे से लटकाया
मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव अलीपुरा निवासी दुर्गपाल के मुताबिक उन्होंने एक कुत्ता पाला था।उसके कुत्ते से पड़ोस का पुजारी पुत्र रामभरोसे चिढ़ता था। जब उसके दरवाजे पर कुत्ता पहुंच जाता था तो वह उसके साथ डंडा लेकर मारपीट करता था।
राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के बाद बदायूं से भी कुत्ते को निर्दयता से मारने का मामला सामने आया है। यहां मूसाझाग इलाके में एक व्यक्ति ने पड़ोसी के कुत्ते को अंगोछे से गला घोंटकर मार डाला। कुत्ता अक्सर उसके दरवाजे पर आ जाता था। इससे आरोपी उससे चिढ़ता था। कुत्ते के मालिक ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।