उत्तर प्रदेशघटनाएंराज्यलखीमपुर खीरी
खेत में बंधे तार को छूने से लड़के को लगा करंट। मौके पर ही हुई मौत।
लखीमपुर खीरी।
बलॉक कुंभी के ग्राम परेली मैं 12 साल का लड़का बाबू बाल्मीकि सुपुत्र मुकेश बाल्मीकि का लड़का गांव के बाहर पटवारी वर्मा के खेत में शौच करने गया था। खेत के चारों तरफ से तार बंधा हुआ था। तार बिजली के खंभे से लिपटा हुआ था। उसी तार को पकड़कर के के बाहर निकला था।उस पर अचानक करंट उतर आया उसको छूने से लड़के के करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है।