उन्नावघटनाएं

एक्सप्रेस-वे पर यूपीडा के पेट्रोलिंग वाहन में कार टकराने से हुआ भीषण सड़क हादसा

लखनऊ-आगरा एक्स्प्रेस-वे पर बेहटा मुजवार थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार यूपीडा की पेट्रोलिंग कार से टकरा गई। हादसे में कन्नौज के जिला पंचायत कार्यालय में तैनात लिपिक की पत्नी व बच्चों सहित सात लोग घायल हो गए। चार घायलों को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

लखनऊ के थाना मणियाव क्षेत्र के आईआईएम रोड निवासी सुधीर कुमार पांडेय कन्नौज जिला पंचायत कार्यालय में लिपिक के पद पर तैनात हैं। बुधवार सुबह उनका बेटा अभिषेक (22), अपनी मां अनुराधा (50), बहन श्वेता (21), भाई अंशुमान (12), मौसी सोनी मिश्रा (40), दोस्त योगेश सिंह (21) के साथ अपनी ननिहाल फरुर्खाबाद सदर (मां अनुराधा के मायके) जा रहे थे।

कार को चालक राकेश मौर्य चला रहा था। सुबह सात बजे एक्सप्रेस-वे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गांव शिवबक्श खेड़ा (247.5 किलोमीटर) के सामने कार अनियंत्रित होकर सड़क के दाहिनी ओर खड़ी यूपीडा की पेट्रोलिंग कार में टकरा गई। हादसे में सभी कार सवार घायल हो गए।

यूपीडा की रेस्क्यू टीम ने सभी को एंबुलेंस से बांगरमऊ सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल अनुराधा, सोनी, योगेश और चालक राकेश को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। हादसे के बाद यूपीडा ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवा कर रास्ता साफ कराया। यूपीडा के एक्सईएन रवींद्र जायसवाल ने बताया कि हादसे की वजह की जानकारी नहीं हो पाई है। पता लगाया जा रहा है।

रिपोर्ट- प्रभांशु गुप्ता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button