पूर्व विधायक पर मुकदमा दर्ज करने की उठाई मांग।
प्रतापगढ़ के पूर्व विधायक बृजेश मिश्रा सौरभ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की उठाई मांग।
लखीमपुर।
गोला गोकरण नाथ खीरी। क्षत्रिय समाज कल्याण समिति पटेल संस्थान के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर डॉ. सोनेलाल पटेल पर अभद्र टिप्पणी करने बाले प्रतापगढ़ के पूर्व विधायक बृजेश मिश्रा सौरभ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
गुरुवार को पटेल संस्थान में बैठक हुई उसके बाद पटेल संस्थान के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को भेजें पत्र में कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की सहमत से प्रतापगढ़ में राजकीय मेडिकल कॉलेज का नाम यशकायी बोधिसत्व डॉ. सोनेलाल पटेल रखा गया है। जिसको लेकर वहां के पूर्व विधायक बृजेश मिश्रा ने अभद्र टिप्पणी करने के साथ ही उक्त मेडिकल कॉलेज का नाम बदलने का प्रयास किया है। टिप्पणी से पिछड़े दलित वंचित एवं कमेरा समाज के लोगों में नाराजगी व्याप्त है और पटेल संस्थान इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। बैठक में विधिक सलाहकार विजय वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चन्द्र शेखर वर्मा,उपाध्यक्ष सोनू पटेल, सुरेश चंद कनौजिया, कोषाध्यक्ष सुनील वर्मा,संयुक्त मंत्री राजीव वर्मा,उपमंत्री सुशील पटेल,आडीटर सीपी वर्मा,मीडिया प्रभारी संजय वर्मा आदि मौजूद रहे।