उत्तर प्रदेशधर्म-अध्यात्मबड़ी खबररायबरेली
रायबरेली में दिखी रक्षाबंधन की तैयारियां जोरों पर।
रायबरेली।
रक्षाबंधन की तैयारियों में रायबरेली जोरों पर दिखा जगह जगह राखियों की दुकानें सजी मिली। लोगो ने समय के अनुसार खरीददारी भी शुरू कर दी कई जगह लोगों की भीड़ भी देखने को मिली लोगो का मानना है की रक्षाबंधन एक बहुत ही बड़ा पर्व है भाई बहन के लिए इस दिन बहनें अपने भाइयों के लिए राखियां खरीदती है मिठाइयां खरीदती है और बड़े ही शान से यह पर्व मनाती हैं।