बलरामपुर

महाकुंभ में 14 टीमें होंगी आमने-सामने

बलरामपुर

महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट में देश की 14 नामचीन टीमें हिस्सा लेंगी। एमएलके पीजी कॉलेज के हॉकी मैदान पर 26 से 30 दिसंबर के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं।

महाविद्यालय के पुस्तकालय सभागार में बुधवार को टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। इसमें प्रबंध समिति के सचिव व टूर्नामेंट अध्यक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल आरके मोहन्ता ने कहा कि ये टूर्नामेंट स्वतंत्रता के पहले से राज परिवार व नगर के गणमान्य नागरिकों के सहयोग से होता आ रहा है।

महाविद्यालय प्राचार्य व टूर्नामेंट सचिव प्रो. जेपी पांडेय ने सभी सदस्यों से आवश्यक सुझाव मांगा। टूर्नामेंट के सभी मैच का सीधा प्रसारण कराया जाएगा। साथ ही दर्शकों की सुविधा को देखते हुए मैदान के दोनों ओर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी।
आयोजन सचिव व वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के बाहर से 10 टीमें प्रतिभाग करेंगी, जिनकी सहमति मिल गई है। चार अन्य टीमों के बारे में भी प्रक्रिया चल रही है। टूर्नामेंट की भव्यता को ध्यान में रखते हुए प्राइजमनी बढ़ा दी गई है। इस बार टूर्नामेंट की विजेता टीम को 75000 और उपविजेता टीम को 51000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button