बलरामपुर

10 जानलेवा बीमारियों से बचाव का तरीका बताया

बलरामपुर।

ग्राम पडरौना में माता बैठक के दौरान महिलाओं को ब्लॉक मोबिलाइजर कोऑर्डिनेटर यूनिसेफ ने 10 जानलेवा बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया। महिलाओं को जीरो से दो साल तक के बच्चों को टीवी, गला घोंटू, काली खांसी, टिटनस, पोलियो, पीलिया, निमोनिया, खसरा, रूबेला, दिमागी बुखार और दस्त से बचाव के बारे में बताया गया। आपने बताया कि जब भी आपके गांव में एनएम आएं तो अपने बच्चों को टीका जरूर लगवाएं। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट बलरामपुर शगुन त्रिपाठी ने महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान देखभाल टीकाकरण वह उचित खानपान पर विस्तार से बताया।

पानी संस्थान के कोऑर्डिनेटर महमूद ने महिलाओं को कृषि से संबंधित उन्नतशील बीज के विषय में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही किचन गार्डन जिसमें हरी पत्तेदार सब्जियां उगाने और फलदार वृक्ष लगाने की बारें में जागरूक किया। कहा कि किचन गार्डर से पोषण युक्त भोजन प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर ब्लॉक आउटरीच कोऑर्डिनेटर रिमझिम, फील्ड कोऑर्डिनेटर चंद्रावती, कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन मिथिला सिंह, आंगनबाड़ी व आशा उपस्थित रहीं।

ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।
ब्यूरो रिपोर्ट- टी.पी. पाण्डेय।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button