इंस्पायरस-25 – वार्षिक महा खेल उत्सव 10 से 12 नवम्बर 2025
इंस्पायरस-25 – इरम कॉन्वेंट कॉलेज, कुर्सी रोड शाखा का भव्य वार्षिक खेल महोत्सव – आज अत्यन्त उत्साह, उल्लास एवं औपचारिक गरिमा के साथ आरम्भ हुआ। यह तीन दिवसीय अंतर-विद्यालयीय खेल समारोह (10 नवम्बर 2025 से 12 नवम्बर 2025 तक) उत्साही सहभागिता एवं उत्कृष्ट प्रतिस्पर्धी प्रदर्शन का साक्षी बनने के लिए पूर्णतः तैयार है।
उद्घाटन समारोह की शुरुआत माननीय विशिष्ट अतिथियों के ससम्मान स्वागत से हुई —
सेवानिवृत्त भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी — श्रीमती रुचिता चौधरी (पुलिस अधीक्षक – महिला एवं बाल सुरक्षा)
सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक — श्री अजय भदौरिया (पूर्व कप्तान – उत्तर प्रदेश पुलिस वॉलीबॉल दल)
डॉक्टर / मेजर — श्रीमती मनमीत कौर सोढ़ी (सह-प्राध्यापक एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिकारी – नवयुग कन्या महाविद्यालय)
इरम शैक्षिक संस्थान का आदरणीय प्रबंधन मंडल
इरम समूह के विद्यालयों की प्रधानाचार्याएँ
औपचारिक कार्यविधियों के पश्चात ध्वजारोहण, शपथ-ग्रहण एवं मशाल प्रज्वलन समारोह सम्पन्न हुआ, जिसने सम्पूर्ण मैदान में खेल-भावना और जोश की ऊर्जा का संचार कर दिया। कनिष्ठ से वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत व्यायाम-नृत्य-प्रदर्शन (ड्रिल) ने प्रतियोगिताओं के लिए एक सजीव एवं उत्साहपूर्ण वातावरण स्थापित किया।
इस वर्ष इंस्पायरस-25 में 37 से अधिक विद्यालय सहभागिता कर रहे हैं, जो 7 विभिन्न खेलों एवं प्रतियोगी प्रवर्गों में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करेंगे — जिससे यह आयोजन इस सत्र के सर्वाधिक प्रतीक्षित एवं उच्च-ऊर्जा वाले खेल मंचों में सम्मिलित हो गया है।
तीन दिवसीय आयोजनों का समापन 12 नवम्बर 2025 (दोपहर 2:00 बजे) निर्धारित समापन एवं पुरस्कार-वितरण समारोह के साथ सम्पन्न होगा।
इंस्पायरस-25 केवल शक्ति या कौशल की प्रतियोगिता मात्र नहीं — यह अनुशासन, सहयोग-भाव , धैर्य और युवा-ऊर्जा का उत्सव है।
मैदान तैयार है। मशाल प्रज्वलित है। गौरव-यात्रा आरम्भ हो चुकी है।




