सहारा इंडिया द्वारा भुगतान न किए जाने पर जनता जागरूकता रैली निकाली गई
लखनऊ।
मोहनलालगंज तहसील परिसर में ठगी का शिकार जमा कर्ताओं ने ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के बैनरतले सैकड़ों की संख्या में ठगी के शिकार लोगों ने सहारा इंडिया बैंक में जमा धन वापस ना करने के विरोध में जनता जागरूकता रैली निकालकर मोहनलालगंज तहसील परिसर पहुंकर उप जिलाधिकारी ना मिलने पर नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन। संयोजक रमेश सिंह ने ज्ञापन में प्रशासन से कहां गया है कि लोगों का भुगतान ना होने से वे तमाम परेशानियों का सामना कर रहे हैं बहुत से लोग भुखमरी के कगार पर हैं इसमें मध्यम वर्ग के तथा छोटे कर्मचारी खेला मजदूर किसान जो वापस नहीं मिल रहा है ज्ञापन में Buds act 2019 लागू क़र निश्चित योजना पाबंदी कानून 2019 के तहत सहारा इंडिया इन लोगों का भुगतान करें प्रशासन से अभिलंब उचित न्याय दिलाने की बात कही है नगर के तथा आसपास के हजारों लोगों ने भाग लिया।

				



