उत्तर प्रदेश
*जमीन को भू माफियाओं द्वारा किया जा रहा कब्जा*
लखनऊ
मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नवल खेड़ा ढेडवा में पीड़ित दशरथ पिता सत्रोहन के दादा जी की पुश्तैनी 18 विसवा जमीन को भूमाफियों द्वारा किया जा रहा है कब्जा , दशरथ ने बताया कि विपक्षी राम किशन पिता राम देव, अजय यादव पिता पंचम , अजय यादव अपने आपको आर्मी का धैस देकर पीड़ित को करता है परेशान , विपक्षी रामकिशन अपने पिता का नाम रामदेव बदल कर फर्जी तरीके राजा राम कर दिया। जो कि राजाराम नाम पीड़ित दशरथ के दादा का नाम है।
भूमाफियाओं का हौसला इतना बुलंद हो गया है। की किसी दूसरे के दादा पिता का नाम अपने अपने पिता का नाम रखा लेते है। और फिर जमीन को करते है कब्जा । राजस्व विभाग भी नहीं दे रही है कोई ध्यान पीड़ित दर व दर भटक रहा है।
विशाल कुमार चौधरी न्यूज़ ब्यूरो लखनऊ।