रायबरेली

मतदान केंद्रों के पास रहने वाले लोगों से मदद लेगी पुलिस

रायबरेली।

विधानसभा चुनाव सकुशल कराने के लिए पुलिस मतदान केंद्रों के पास रहने वाले लोगों की भी मदद लेगी। मतदान के दौरान बूथों पर कोई विवाद की सूचना मिलती है तो पुलिस पहले केंद्रों के पास रहने वाले लोगों से पड़ताल करेगी कि जो सूचना आ रही है कि सही है कि नहीं। ऐसा होने के बाद ही पुलिस एक्शन लेगी। पुलिस अफसरों का मानना है कि चुनाव के दौरान लोग झूठी सूचनाएं भी पुलिस को देकर परेशान करते हैं, जिससे पुलिस को परेशान होना पड़ता है। इसके लिए मतदान केंद्रों के पास रहने वाले लोगों के नाम पते का खाका तैयार कराया जा रहा है।

विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस सुरक्षा बनाए रखने के साथ ही अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए तैयारी कर रही है। इसके लिए पुलिस लाइंस में जहां चुनाव सेल खोल दिया गया है, वहीं हिस्ट्रीशीटर, टॉप टेन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी श्लोक कुमार ने रायबरेली में सक्रिय 15 जिलों के अपराधियों के खिलाफ संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है, ताकि वह रायबरेली में चुनाव को प्रभावित न कर सके।

इसी कड़ी में अब जिले के 1470 मतदान केंद्रों के पास रहने वाले चार-पांच लोगों के नाम पते, उनका मोबाइल नंबर लेकर सूची तैयार की जा रही है। एसपी का कहना है कि चुनाव के दौरान सूचनाएं आती हैं कि बूथ पर विवाद हो गया है। इसमें से काफी सूचनाएं झूठी रहती हैं। सूचना मिलने पर मतदान केंद्रों के पास रहने वाले लोगों से पहले पड़ताल करा ली जाएगी कि जो सूचना आ रही है कि वह सही है या नहीं। इसके बाद ही पुलिस प्रकरण में एक्शन लेगी। उन्होंने बताया कि सभी बीट सिपाही व दरोगा से मतदान केंद्रों के पास रहने वाले लोगों के नाम पते और मोबाइल नंबर एकत्र कराए जा रहे हैं।

रिपोर्ट-नवीन मिश्रा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button